हरियाणा: प्रतिबंध के बावजूद जिला रेवाड़ी में धडल्ले से चाइनिज माझे बिके। रेवाड़ी सेक्टर में चाइनिंज डोरो ने रिलाइस की इंटरनेट की तारे कट गई वहीं, झज्जर फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की गर्दन कट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।Rewari: नौवीं कक्षा की छात्रा को राजस्थान ले जाकर दुष्कर्म
प्रतिबंध का कोई असर: चाईनिंज मांझे पर प्रतिबंध के बावजदू धडल्ले से पतंगो में चाइनिज डोरी उपयोग में लाई गई। रेवाड़ी सेक्टर मे चार में इस डोरी का खामियाजा लोगो को भुगतना पडा। कही बाइक सवार चाइनिज डोरी से उलझने से बाल बाल बच गए।
कर्मचारी की हालत गंभीर: मोहल्ला संघी का बास निवासी प्रवीण गोकलगढ़ के समीप कॉलोनी में रहता है। रविवार शाम को करीब 6:30 बजे वह शहर के एक मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए बाइक से आ रहा था।Cyber Crime: बातों में उलझाकर बदला कार्ड, एक लाख की लगाई चपट
गर्दन कटी, हालत गंभीर: जब कर्मचारी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई। गनीगत यहीं रही कि उसने हैलमेंट पहना हुआ था। जिससे चलते उसकी काफी बचाव हो गया।
गर्दन कटने से वह गिर गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे जयपुर के निजी अस्पताल ले गए। लोगो का कहना है जब प्रतिबंध था तो फिर चाइनिंग मांझे कहां से आ रहे है।Rewari: बेटे के जन्म पर किया पौधारोपण कर गायों को खिलाया गुड
तीज पर पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल न केवल आमजन के जीवन से खिलवाड़ करने वाला साबित हो रहा है, बल्कि परिंदों के लिए भी घातक है। शहर के एक मोहल्ले में पतंगबाजी के दौरान एक युवक की उंगली गंभीर रूप से कट गई।