लद्दाख में आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, हरियाणा के चार जवानों सहित 9 की गई जान, PM मोदी ने जताया दुख

ARMY ACCIDENT

Haryana News: लेह जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक जेसीओ समेत नौ जवानों की मौत हो गई। मरने वालों में चार जबान हरियाणा के थे।

लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी डी नित्या ने कहा कि 10 जवान सेना के वाहन से लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। अचानक वाहन चालक अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया।Haryana: शादी का झांसा देकर तीन साल से किया दुष्कर्म, कई बार करवाया गर्भपात, अब मिल रही है धमकियां

सूचना पाकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल सैनिकों को सेना की चिकित्सा इकाई ले जाया गया जहां 9 कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक अन्य जवान का उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

लेह में हुएं सड़क हादसे में शहीद हुए 9 जवानों में से 4 जवान हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से भी एक- एक जवान शहीद हुए हैं।Haryana: रेवाड़ी के बाद अब महेंद्रगढ में भी चोबारे पर चढी भैंस, जानिए कैसे उतारी

हरियाणा के जवान: गनर मनमोहन सिंह निवासी बहीन (हथीन), नायब सूबेदार रमेश लाला निवासी सुंदरनगर (फतेहाबाद), तेजपाल निवासी ऊजीना (नूंह) और अंकित निवासी गद्दी खेड़ी (रोहतक) है।