धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर चार आरडब्लूए की बैठक चंद्रबोस की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में सेक्टरवासियों की ओर से कई समस्याओ को लेकर मंथन किया।हरियाणा राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियान: 25 लाख की सुपारी लेकर राजस्थान के शराब कारोबारी का हत्यारा रेवाड़ी से काबू
बैठक अभी तक सेक्टरों में कार्य गए कार्य को बारे में अवगत करवाया गया, वही समस्याओं को लेकर सभी के सुझाव मांगें गए। आरडब्लूए के प्रधान नरेंद यादव ने कहा कि कमेटी कुछ नए सदस्य जोडे गए है।
उनका परिचय करवाया गया। बैठक में सर्व सहमति से हर घर से प्रति माह 250 रूपए प्रतिमाह सहयोग दिया जाएगा।हरियाणा राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियान: 25 लाख की सुपारी लेकर राजस्थान के शराब कारोबारी का हत्यारा रेवाड़ी से काबू
सभी गेट खुले रहेगें तथ हर गेट पर आरडब्लूए की ओर गार्ड तैनात किए जाएंगें। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर ग्रुप में शेयर करने व कमेटी की ओर से उस पर प्राथमिकता से फोकस पर बल दिया जाएगा। सेकटर में स्कूल के छोडी जमीन में लोग कूडा फैंक रहे है।
इस स्थान पर सामूदायिक केंद्र बनवाया जाएगा, इसलिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को ज्ञापन दे दिया गया है। जर्जर तारों को बदलवाने व नई लाईटे लगवाने के लिए नपा को ज्ञापन दिया जा चुका है।
अनानिकृत गेट होगा बंद: सेक्टर के साथ लगते एक किसान नें गेट बनाया हुआ है जो सेक्टर में खुलता है। वह ट्रेक्टर ट्राली व अन्य सभी वाहन सेक्टर के अंदर से होकर ही इस गेट से खेत में जाता है। डीसी को इस गेट की फोटो भेजी गई है इसे बदं करवाया जाएगा।Rewari News: भिवाडी हुआ पानी पानी, देखिए कैमिकल युक्त पानी की फोटोज व वीडियो
संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगे जुडें ताकि किसी भी शिकायत लेकर एकजूट होकर समस्या रखी जा सकें। इस मौके पर मुनीम, भारत भूषण राणा, हवासिंह, नरेश कुमार,अजीत मास्टर, धर्मपाल, धमेंद्र, आनंद मोहन, देशराज शर्मा, तेजबीर आदि मोजूद रहे।