मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

RWA Sector 4 Dharuhera: सभी गेटों पर लगेंगे सुरक्षा गार्ड, अनाधिकृत गेट होगा बंद

On: August 20, 2023 12:52 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर चार आरडब्लूए की बैठक चंद्रबोस की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में सेक्टरवासियों की ओर से कई समस्याओ को लेकर मंथन किया।हरियाणा राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियान: 25 लाख की सुपारी लेकर राजस्थान के शराब कारोबारी का हत्यारा रेवाड़ी से काबू

 

बैठक अभी तक सेक्टरों में कार्य गए कार्य को बारे में अवगत करवाया गया, वही समस्याओं को लेकर सभी के सुझाव मांगें गए। आरडब्लूए के प्रधान नरेंद यादव ने कहा कि कमेटी कुछ नए सदस्य जोडे गए है।

उनका परिचय करवाया गया। बैठक में सर्व सहमति से हर घर से प्रति माह 250 रूपए प्रतिमाह सहयोग दिया जाएगा।हरियाणा राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियान: 25 लाख की सुपारी लेकर राजस्थान के शराब कारोबारी का हत्यारा रेवाड़ी से काबू

यह भी पढ़ें  Rewari News: नपा कार्यालय का 8 करोड़ रूपए Bijli बिल बकाया? काटा कनेक्शन

सभी गेट खुले रहेगें तथ हर गेट पर आरडब्लूए की ओर गार्ड तैनात किए जाएंगें। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर ग्रुप में शेयर करने व कमेटी की ओर से उस पर प्राथमिकता से फोकस पर बल दिया जाएगा। सेकटर में स्कूल के छोडी जमीन में लोग कूडा फैंक रहे है।

 

इस स्थान पर सामूदायिक केंद्र बनवाया जाएगा, इसलिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को ज्ञापन दे दिया गया है। जर्जर तारों को बदलवाने व नई लाईटे लगवाने के लिए नपा को ज्ञापन दिया जा चुका है।

अनानिकृत गेट होगा बंद: सेक्टर के साथ लगते एक किसान नें गेट बनाया हुआ है जो सेक्टर में खुलता है। वह ट्रेक्टर ट्राली व अन्य सभी वाहन सेक्टर के अंदर से होकर ही इस गेट से खेत में जाता है। डीसी को इस गेट की फोटो भेजी गई है इसे बदं करवाया जाएगा।Rewari News: भिवाडी हुआ पानी पानी, देखिए कैमिकल युक्त पानी की फोटोज व वीडियो

यह भी पढ़ें  Flying Officer: हरियाणा की बेटी बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, जानें सफलता की कहानी

संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगे जुडें ताकि किसी भी शिकायत लेकर एकजूट होकर समस्या रखी जा सकें। इस मौके पर मुनीम, भारत भूषण राणा, हवासिंह, नरेश कुमार,अजीत मास्टर, धर्मपाल, धमेंद्र, आनंद मोहन, देशराज शर्मा, तेजबीर आदि मोजूद रहे।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now