मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: डेढ माह बाद इंजीनियर से लूटपाट करने वाले काबू, सीएम के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई

On: August 19, 2023 6:46 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: करीब ढेड माह बाद पुलिस को लूटपाट के मामले मे एक बडी सफलता मिली है। बावल कंपनी में कार्यर इंजीनियर से लिफ्ट लेकर कार, लैपटॉप, मोबाईल फोन व पर्स लूटने के मामले में सीआईए धारूहेड़ा ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये किए काबू: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थाना खोल के गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी भूपेंद्र कुमार और गांव मसीत निवासी महेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।Haryana News: 16 IAS- 28 HPS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए कौन होंगे रेवाड़ी के डीसी

यह भी पढ़ें  RBI Updates: लोन लेने वालों को राहत! EMI पर नहीं लगेगा अतिरिक्त ब्याज!

बता दे कि रेवाड़ी निवासी अमित कुमार 1 जुलाई की रात को वह कंपनी से अपने घर लौट रहा था। देर‎ रात हुड्डा बाईपास चौक पार करने के‎ बाद जब वह कंटेनर डिपो के समीप पहुंचा तो तीन युवकों ने उनसे कार में‎ लिफ्ट मांगी और जब उसने गाड़ी रोकी तो तीनो युवकों गाड़ी में बैठ गए।

 

जिनमे से एक युवक ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेसुध हो गया। तीनो युवक उसे झज्जर रोड बाईपास पर‎ गोकलगढ़ के निकट सुनसान जगह पर छोड़ कर उसकी कार, लैपटॉप, मोबाईल फोन व पर्स को लूट कर ले गए।Rewari News : दिखने लगा है हरियाणा सीमा पर बनाए बेक्रर का असर, भिवाड़ी की सडके हुई कैमिकल पानी से जलमग्न

यह भी पढ़ें  Best Share Market: इस कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, 1 लाख के बने 4 करोड़ रूपये

सीएम तक पहुचा मामला: सेक्टर तीन पुलिस चोकी मामले को सुलझाने में विफल हो रही थी। जन संवाद कार्यक्र्म के चलते इस मामले की शिकायत सीएम तक पहुंचाई गई थी। सीएम ने इस मामले को लेकर गंभीरता से लेने तथा जल्द से जल्द बदमाशो काबू करने के आदेश दिए थे।

लिया रिमांड पर: पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले  काबू कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया गया है।
सतेंद्र यादव, सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now