आईटीबीपी जाटूसाना की पहल: कैंपस, जलघर और गोशाला में करेंगे पौधारोपण

ITBP

हरियाणा: आईटीबीपी जाटूसाना की ओर से पर्यावरण को एक बडी पहल की है। ​पिछले साल 107850 पौधे गांवो में बांटे गए थे। वही इस साल के लिए फिर से अभियान शुरू कर दिया है।हार्ट अटैक आने पर आप भी बचा सकते हैं किसी की जान, सीपीआर ट्रेनिंग लेने का सुनहरा मोका

हर वर्ष बरसात के सीजन में पौधरोपण करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसके लिए इस वर्ष भी नाहड़ वन रैंज से 2500 पौधे लेकर गए हैं। इन पौधों को कैंपस जलघर व गोशाला आदि स्थानों पर लगाया जाएगा।

नाहड़ ब्लॉक इंचार्ज वन दरोगा ईश्वर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2023-24 में विभाग की ओर से 107850 पौधे ग्राम पंचायत, भूमि, जोहड़, रोड, कैनाल, जलघर, श्मशान घाट और स्कूल आदि स्थानों पर लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इस साल के बरसात मौसम में फिर से अभियान शुरू कर दिया गया है।Owner Killing: झूठी शान के लिए कर दी बेटी की हत्या, मां,बाप व भाई चढे पुलिस के हत्थे

विभाग के दरोगा ईश्वर सिंह, वन रक्षक सुरेश सैन और योगेश ने लोगों से आग्रह किया कि वे जो पौधे लेकर गए हैं, उनका संरक्षण करे व नियमित रूप से पानी डालें और बड़े होने तक पूरी देखभाल करें।