Health Tips: आप भी बचा सकते हैं किसी की जान, सीपीआर ट्रेनिंग लेने का सुनहरा मोका

CPR TRAINING

हरियाणा: CPR During Heart Attacks: आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। अब आप अचानक हार्ट अटैक आने पर किसी की जान भी बचा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले और बेहद जरूरी है सीपीआर जो बहुत कम लोगों को ही आता है। लेकिन, अब डॉक्टर्स या नर्स ही नहीं आम लोगों को भी सीपीआर देना सिखाया जाएगा।Haryana News: नशा मुक्त हरियाणा अभियान एक सितंबर से, करनाल से सीएम करेंगें शुभारंभ

 

अमूमन हमारे यहां परिवार में किसी को भी अचानक कार्डियक अरेस्ट या दिल का दौरा पड़ने पर तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है। अटैक आने पर सबसे पहले हम यही करते हैं। लेकिन, वहां जाने पर मरीज के साथ ऐसा क्या किया जाता है कि उसकी टूटती सांस वापस आने के चांस बढ़ जाते हैं।

CPR Van 3 11zon

वह एक चीज है CPR मतलब कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। अगर आपके साथ कभी ऐसा हो तो फर्स्ट एड के रूप में सीपीआर दे सकते हैं। अब ऐसी तैयारी की जा रही है जिसमें सीपीआर सिखाना केवल डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स तक ही सीमित नहीं रहेगा। इसे आम लोगों को भी सिखाया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद फिर से निकालेगा ब्रज मंडल यात्रा 28 अगस्त को, सीएम मनोहर लाल ने दिया ये जबाव

डीसी इमरान रजा ने शुक्रवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा की ओर से सीपीआर प्रशिक्षण अभियान के तहत चलाई गई सीपीआर प्रशिक्षण जागरूकता वैन को कैंप कार्यालय से झंडी दिखाकर जिला के गांवों में सीपीआर प्रशिक्षण देने के लिए रवाना किया। उन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि सीपीआर ट्रेनिंग वैन जिला में शुक्रवार को पांच गांवों में सीपीआर ट्रेनिंग दी गई।

CPR Van 1 11zon

शनिवार को भी 5 गांवों में सीपीआर बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर डीसी इमरान रजा ने डमी पर सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण लेते हुए उनका अभ्यास भी करके देखा।

Hariyali Teej : क्यों मनाई जाती है हरियाली तीज, जानिए मूहुर्त व पूजा विधि

 

उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश, दिल का दौरा पडऩे पर, बेहोशी में सांस आना बंद हो जाए और दिल काम करना बंद दे, उस अवस्था में सीपीआर अर्थात हृदय गति को दोबारा से कैसे चलाएं की जानकारी सीपीआर जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को दी जा रही है।

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को इस प्रकार का प्रशिक्षण लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सीपीआर प्रशिक्षण जागरूकता वैन को प्रदेश के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा चंडीगढ़ से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह वैन प्रदेश के सभी जिलों को कवर करेगी। वैन में सीपीआर प्रशिक्षण से संबंधित हरियाणवी भाषा में एलईडी स्क्रीन पर लघु नाटिका भी दिखाई जा रही है।

Rewari: तीज महोत्सव पर RPS School में प्रतियोगिता आयोजित

सीपीआर प्रशिक्षण क्योंं है जरूरी
सीपीआर देने के लिए डॉक्टर की जरूरत नहीं है आप इसे खुद दे सकते है। इसके लिए आपको सही तकनीक पता होना जरूरी है। आए दिन होने वाले अनेक एक्सीडेंट, बिजली का करंट, दम घुटने से, पानी में डूबने की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं।

यदि सही समय पर सीपीआर दिया जाए तो कई लोगों की जान बच भी सकती है। एक्सीडेंट या और कोई वजह से हृदय की गति रुक जाती है, सांस रुक जाती है तो उस गोल्डन पीरियड में यह तकनीक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इससे इंसान की जान बचने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सीपीआर प्रशिक्षण एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम है।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, सीएसआर नोडल अधिकारी जितिन शर्मा सहित प्रशिक्षण टीम व रेडक्रॉस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
———-