Rewari: डूंगरवास से निखरी सड़क खोद कर छोडी, रोज धंस रहे वाहन

BW1808DH02 11zon

धारूहेड़ा: डूंगरवास से निखरी गांव की सड़क निर्माण का कार्य प्रशासन की ओर से अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके चलते आए वाहन सड़क पर धंस रहे है।Election 2024: राजस्थान में डेरा डालेंगे हरियाणा के 25 विधायक, 6 दिन रहेगे फील्ड

बता दे कि विभाग की ओर से इस सड़क की खुदाई करके इस पर मिट्टी तो लगभग 30 से 40 दिन पहले ही डाल दी गई थी, लेकिन इस सड़क को आज तक भी नहीं बनाया गया है, जिससे इस सड़क पर बरसात के पानी के कारण दो फीट से ज्यादा गहरी दलदल हो गई है, जिसमे रोजाना लोगों के वाहन धंस रहे हैं।डीसी बोले 30 दिन में मिल जाएगा मुआवजा, सिरसा में धरना जारी, किसानों ने खोला हाईवे

आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह, युवा विंग के जिला अध्यक्ष अभिषेक झांब, एम्प्लॉय विंग के जिला उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल कपिल ने बताया कि लोगों को अपने वाहन बड़ी मशक्कत के बाद टोचन करके निकालने पड़ रहे हैं।

गुरूवार का उनकी कार भी मिटटी में धंस गई। जिसके बाद काफी मशक्कत से निकाली गई। ग्रामीणों ने इस सडक को बनवाने की मांग की ताकि राहगिरों को परेशानी नही उठानी पडे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan