सिरसा: मुआवजा राशि की मांग को लेकर सिरसा व आस पास के किसान पिछले 106 दिनो से धरने पर बैठे हुए है। बुधवार को किसाने ने हाईवे भी जाम कर दिया था। डीसी पार्थ गुप्ता के साथ किसानो की देर रात तक वार्ता हुई।
रात को बनी सहमति, खोला हाईवे
मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों और प्रशासन के बीच रात को टोल खोलने को लेकर सहमति बनी। डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि आने वाले 30 दिनों में मुआवजा आ जाएगा। मुआवजा मिलने के आश्वसन पर किसान धरने से हटाने को तैयार हुए।
106 दिनों से जारी है धरना
सिरसा के चोपटा एरिया के नारायणखेड़ा गांव में किसान 106 दिनों से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं। जिले के 1.32 लाख किसानों की 641 करोड़ की मुआवजा राशि अटकी हुई है।
खरीफ 2022 का बीमा क्लेम के लिए किसानों ने बुधवार दोपहर 12.30 बजे नेशनल हाईवे स्थित भावदीन टोल प्लाजा पर जाम लगाकर अपनी नाराजगी का इजहार किया। इसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नेशनल हाईवे पर खड़ा कर दिया और वाहनों की आवाजाही बाधित कर दीबडी खबर: रेवाड़ी के इस स्कूल की 52 छात्राओं ने छोडा स्कूल, शिक्षा विभाग में मची अफरा तफरी
पुलिस ने गांव संगर सरिस्ता की तरफ रूट को डायवर्ट कर दिया। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक जिलेभर के 272 गांवों का करीब 641 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम जारी नहीं होता उनका आंदोलन जारी रहेगा।