हरियाणा: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि आगामी 1 सितंबर को उनके पिता स्वर्गीय राव अभय सिंह की 100वी जन्म जयंती के मौके पर उनके पिताजी की जीवनी पर केएलपी कॉलेज रेवाड़ी में एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। जिसमें उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा।सावधान! रेंगिंग करने वालों पर 25 हजार जुर्माना व तीन साल की सजा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने निवास स्थान मॉडल टाउन रेवाड़ी में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद रहे।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज का दिन उन महापुरुषों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपना बलिदान देकर देश को आजादी दिलवाई थी।सावधान! रेंगिंग करने वालों पर 25 हजार जुर्माना व तीन साल की सजा
हम सबको मिलकर उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देना चाहिए और डटकर सांप्रदायिक ताकतों का सामना करना चाहिए।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय राव अभय सिंह साफ-सुथरी छवि के थे जिनको आज भी लोग याद करते हैं। यादव ने जानकारी देते हुए बताया राव वीरेंद्र सिंह देश के पहले ऐसे मंत्री थे जिनको 1961 में राज्यपाल द्वारा बर्खास्त किया गया था।
जिसका कारण मुझे सही तो नहीं पता लेकिन कार्यकर्ताओं पर अधिक अत्याचार होने का बताया जा रहा है। सन 1967 में राव वीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी।
देश को बेचने की तैयारी
कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया भाजपा सरकार ने पिछले 9 साल में कोई कार्य नहीं किया। सिर्फ देश को बेचने में लग रहे हैं। यादव ने बताया रेवाड़ी स्थित राष्ट्रीय स्कूल को बेचने की तैयारी भी कर ली गई है।
जिसकी NDC भी भाजपा सरकार द्वारा ले ली गई है। इससे पहले शिशु शाला स्कूल और दीवान चौहान क्लब को भी सरकार द्वारा बेचने की तैयारी कर ली गई थी। जो कि बड़ा ही निंदनीय है।Murder in Rewari: महेश्वरी में राजस्थान के बुजुर्ग का मर्डर, चारों आरोपी काबू
विधायक चिरंजीव राव ने कहा भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। रेवाड़ी में सारे काम अधूरे पड़े हैं। विकास कार्यो के नाम सिर्फ घोषणा ही हो रही है, जबकि धरातन पर कुछ नहीं है।
मसानी में बना दी गंदे पानी की झील
लोगों को सपने दिखाए गए थे कि मसानी बैराज में नाव चलेगी, लेकिन सरेआम काला पानी रेवाड़ी से छोडा जा रहा है। अब वह काले व दूषित पानी की झील बनाकर छोड दी है। गांवोंं के लोग दूषित पानी से परेशान है। जलस्तर खराब हो गया है। बार बार सेंपल फेल होने पर सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
हिंदू मुस्लिम और पाकिस्तान चीन की बात करते हैं। चिरंजीव राव ने कहा ना ऐम्स बना न बस स्टैंड बना न मेडिकल कॉलेज बना। कागजी घोषणाए करके जनता को बरगलाया जा रहा है।