Haryana: दिल्ली से करनाल जा रही हरियााणा रोडवेज सोनीपत में पलटी

ACCIDENT

Haryana  :दिल्ली से करनाल जा रही हरियाणा रोड लाइन्स की रोडवेज सोनीपत के पास पलट गई। जिसके चलते  कई या​त्री घायल हो गये गनीमत यहीं रही कि कोई जनहानि नही हुई है।

पुलिस के अुनसार मंगलवार को हरियाणा रोडवेज की बस दिल्ली से करनाल के लिए रवाना हुई। सोनीपत के पास राजमार्ग 44 पर मर्सल ब्रिज के पास अचानक बस के सामने साइकिल सवार आ गया।Haryana

अचानक मारे ब्रेक: साईकिल सवार को बचाने के लिए रोडवेज चालक ने जब अचानक ब्रेक लिए तो बस डिवाईडर से टकरा पलट गई। बस मे करीब 40 से ज्यादा सवारिया थी। अचानक बस के पलटने से अफरा तफरी मच गई।Haryana

मौके पर पहुंची पुलिस: जैसे ही हाइवे पर हादसे की सूचना मिली तो सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।