धारूहेड़ा: राजपूत समाज की ओर से मंगलवार को स्वंतत्रता दिवस पर आजाद गनर में ध्वजारोहण किया तथा बास रोड पर जय जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा को प्रधान सूबेदार मेजर चरण सिंह ने रवाना किया।Haryana: महिला कोच निलंबित, मंत्री संदीप पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
स्कूल में बच्चो ने दी प्रस्तुति: केडीएम स्कूल में ध्वजारोहण तथा बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इससे पूर्व शहीदो को पुष्प अर्पित कर नमन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से सम्मानित किया।Independence Day: हरि नगर व शिव नगर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
इस मौक पर राहुल, जितेंद्र, गंगा सिंह, राजपाल, रामनिवास, हरिपाल, रजनी, उषा देवी, विजयपाल, मीनू आदि मौजूद रहे।