Independence Day 2023 : इस वक्त भारत स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में सराबोर है। देश का कोना-कोना तिरंगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है। हालांकि कुछ लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर इस साल 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाना है या 77वां।
ITBP का जवान शहीद, सैनिक सम्मान से किया अंतिम संस्कार
वीडियो हो रहे वायरल
सोशल मीडियां पर 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं को लेकर खूब बधाई दी जा रही है। लेकिन इन बधाई संदेश में कोई 76वां तो कोई 77वां का दिवस लिख रहे है। ऐसे में सवाल यह है कौन सा ठीक है। आइए इस आर्टकल माध्यम से बताते है आज कौन सा दिवस मनाया जााएगा।
Independence Day 2023: पूरे देश में आज यानि मंगलवार को 15 अगस्त हषोंल्लास से मनाया जा रहा है। शहर ही गली मोहल्लो में आजकल ध्वजारोहण देश की आजादी की जशन मनाया जा रहा है।
साफ जाहिर है काफी सर्घष के बाद मिली आजारी को भला कोन भूल सकता है। यह दिन केवल उत्सव मनाने का ही नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी सुनहरा मौका है।
सवाल भारत में कौन सा स्वतंत्रता दिवस है आज
हर साल हम आजादी का जश्न मनाते है। लेकिन कई लोगो की ओर से यह सवात किया गयाा है आज तो जश्न मनाया जा रहा है वह आजादी का कौन सा साल है। भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 77वां।
ITBP का जवान शहीद, सैनिक सम्मान से किया अंतिम संस्कार
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के मुताबिक, 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया गया था। इस साल भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले पर झंडा फहराएंगे। यह ऐतिहासिक इमारत आजादी के लिए लड़ी गई अनेक लड़ाइयों और बलिदानों का साक्षी रहा है।