Haryana News: सेना के हेलीकॉप्टर की करवाई इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरा तफरी

HALI

हरियाणा: फतेहाबाद के गांव धांगड़ में फोरलेन पर बने रेस्ट हाउस एरिया में मंगलवार दोपहर को सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। रेस्ट हाउस एरिया में सेना के हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए और वीडियो बनानी शुरू कर दी।

बता दे कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी और इसी कारण उसे फोर लाइन पर बने रेस्ट हाउस एरिया में लैंड करवाया गया। यहां पर तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद दोबारा हेलीकॉप्टर ने अपने गन्तव्य की तरफ उड़ान भर ली।

ARMY
करीब 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर रेस्ट हाउस एरिया में खड़ा रहा हालांकि इस दौरान किसी को भी हेलीकॉप्टर के पास नहीं जाने दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन सेना के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

Haryana news: पति के बाद पत्नी कांता देवी को मिली मरणोपरांत अंगदान की अनुमति, जानिए क्यो लिया ये फैसला

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी और इसी कारण उसे फोर लाइन पर बने रेस्ट हाउस एरिया में लैंड करवाया गया। यहां पर तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद दोबारा हेलीकॉप्टर ने अपने गन्तव्य की तरफ उड़ान भर ली।