दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 12 अगस्त की आधी रात 12 बजे से 15 अगस्त दोपहर तक दिल्ली में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस के चलते ये आदेश लागू रहेगा।Haryana: सहकारिता मंत्री ने गांव कनूका में किया 75 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का रोहण
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: पुलिस द्वारा जयपुर से दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों को एनएच-48 से एनएच-352 पर डाइवर्ट किया गया है। इसलिए दिल्ली एवं गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन एनएच-352 का प्रयोग करें या दूसरे अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।Rewari: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान आमजन को यात्रा के समय किसी तरह की असुविधा व परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
यात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। पुलिस की ओर से एडवाईजरी जारी करने सहयोग करने की अपील की है।

















