HARYANAREWARI

आशा वर्कर्स को पक्का करे खट्टर सरकार, पेंशन और ग्रेच्युटी का दे लाभ: अनुराग ढांडा

हरियाणा: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने वीरवार को धरनारत आशा वर्करों के धरने पर पहुंच कर उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुनने पर आशा वर्करों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संघर्ष करना पहले के दौर से ज्यादा मुश्किल हो गया है, क्योंकि राजनीति में नैतिकता खत्म होती जा रही है।

आशा वर्कर्स को पक्का करे खट्टर सरकारWhatsApp Image 2023 08 10 at 18.41.13
राजनेताओं और सरकार की बात की कोई कीमत नहीं रही, लेकिन आपकी ताकत में वो जज्बा बना हुआ है। आम आदमी पार्टी आंगनवाड़ी वर्करों की मांग का समर्थन करती है और सरकार की तरफ से आपको स्थायी वर्कर के तौर पर मान्यता मिलनी चाहिए।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संगठनो ने भरी हुकार, दिल्ली में गरजे कर्मचारी

उन्होंने कहा कि पहले भी आशा वर्करों ने लंबा संघर्ष किया था। जब सरकार की तरफ से कहा गया था कि बैठ कर बात करेंगे। उस समय विधानसभा सेशन चलने का बहाना बनाया जाता था। विधानसभा सेशन भी चला गया लेकिन आशा वर्करों की कोई बात नहीं सुनी गई।

Sapna Chaudhary Dance Sapna Chaudhary danced like lightning on stage in salwar suit, crowd went crazy on this step
Sapna Chaudhary Dance: सलवार सूट में स्टेज पर बिजली की तरह नाचीं सपना चौधरी, इस स्टेप पर तो पागल हो गई भीड़

जो सरकार अपनी जुबान पर नहीं टिक सकती उस पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने एक गलती करदी कि इनको उस कुर्सी के ऊपर बैठा दिया, जिसमें फैसला लेने का अधिकार इनको दे दिया। जबकि सरकार में ऐसे लोगों के होने का कोई फायदा नहीं है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले भी आपको समर्थन दिया था, क्योंकि पूरे हरियाणा की नब्ज आशा वर्करों के हाथ में है। अब सरकार को कोई जानकारी इकट्ठी करनी होती है तो आशा वर्कर्स के पास आते हैं।

आंगनवाडी की ताकत को किया जा रहा है कम

Cold Water Desi Jugad
Cold Water Desi Jugad: गर्मियों में छत पर रखी टंकी का पानी कैसे रहेगा ठंडा, देखें ये देसी जुगाड़

एक साजिश के तहत आंगनवाड़ी की जगह प्ले स्कूल खोले जा रहे हैं ताकि आंगनवाड़ी वर्करों की ताकत को कम किया जा सके। आम आदमी पार्टी सरकार से आपको स्थायी वर्कर के तौर पर मान्यता देने की मांग करती है। खट्टर सरकार आशा वर्करों और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ईएसआई और ईपीएफ का अधिकार दे।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संगठनो ने भरी हुकार, दिल्ली में गरजे कर्मचारी
WhatsApp Image 2023 08 10 at 18.41.13 1
उन्होंने कहा सरकार के कई लोग कहते हैं कि एजुकेशन लेवल नहीं है, जिसकी वजह से सुविधाएं नहीं देते हैं। ये सब सरकार के हाथ में होता है, सरकार बहाना बनाती है। यदि वो चाहे तो इन्ही वर्कर्स की ट्रेनिंग करवाकर, इनका प्रमोशन करके जो सुविधाएं देना चाहे तो दे सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि आपकी एकता के सामने सरकार को झुकना होगा, नहीं तो 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और आंगनवाड़ी वर्कर्स की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।हाईवे पर बडा हादसा: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला: दोनों ड्राइवरों की मौत, लगा जाम

Sapna Chaudhary Dance Sapna Chaudhary wore a red suit and flaunted her slim waist, uncle was thrilled to see her dance
Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने लाल सूट पहन लचकाई पतली कमर, ठुमके देख झूम उठे ताऊ

ये रहे मौजूद: आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियदर्शिनी, जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव, जिला अध्यक्ष यूथ विंग अभिषेक झम्भ, कुलदीप भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, जितेंद्र यादव, रविंद्र बदलिया, अनिल यादव, साहब राम यादव, सुभाष मेहंदिया, कुलदीप यादव, संतोष यादव और कपिल यादव मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button