धारूहेड़ा: बदमाशों को पुलिस का बिलकुल भय नही है। कस्बे में बदमाशों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार देर रात को बाइक सवार श्रमिक से दो युवको ने मारपीट कर श्रमिक की बाइक, पर्स छीन ले गए।Haryana: नूंह की पहाडियो में ड्रोन से चलाया सर्च अभियान, उपद्रवियों के मोबाइलों से खुलेगें राज
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में तीतरपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया वह मालपुरा स्थित जेटैक्ट कंपनी में कार्यरत है। वह बुधवार रात को ड्यूटी करके अपने घर जा रहा था कि मसानी के पास एक युवक ने उसकी बाइक को रोकने का इशारा किया।
जैसे ही उसने बाइक को धीरे किया तो एक युवक ने उसकी बाइक को पकड लिया। इससे पहले वह कुछ बोलता एक युवक ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया तथा उसकी बाइक सड़क पर गिर गई। एक युवक ने उसकी बाइक तथा दूसरे ने पर्स छीन लिया।रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे नंबर 11 पर बने नवनिर्मित पुल का मलबा गिरा, बडा हादसा टला
पर्स में एटीएम कार्ड, बाइक की आरसी, आधार कार्ड, 500 रूपए नकदी थी। बदमाश ने उसे वही पटक गए तथा बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट करने व लूटपाट के आरोेप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















