हरियाणा: दिल्ली वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा सरकार हथिनी कुंड बैराज पर बांध बनाने की योजना बना रही है। सबसे अहम बात यह है इस बांध से दिल्ली में कभी भी बाढ नही आएगी।Dharuhera: सेक्टर चार RWA की बैठक 13 को
जानिए क्या होगा फायदा: बरसात के दिनो हथिनी कुंड से पानी ओवरफलो होकर दिल्ली पहुंच रहा है। इस बार कई बार दिल्ली में बाढ जैसी हालत बनी रही। देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। विभाग के अनुसार 6,134 करोड़ रुपये की लागत से बांध बनाया जाएगा, जिसमें 14 किलोमीटर लंबा जलाशय होगा।
प्रोजेक्ट से होगा मोटा मुनाफा
सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी, ग्राउंड वाटर में बढ़ोतरी और एक्वाकल्चर से राज्य को 497 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ होगा। हरियाणा सरकार परियोजना पूरी हो जाने के बाद राज्य इससे 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर पाएगा, जो राज्य के काम आएगी।रेवाड़ी में आढत व्यापारी को लूटने वाले चढे पुलिस के हत्थे
हरियाणा सरकार की योजना के तहत इस बांध के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-73 के 11 किलोमीटर लंबे हिस्से को स्थानांतरित करने के अलावा नौ गांवों को विस्थापित किया जाएगा।
इसके अंतर्गत कालेसर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य सहित वन भूमि का एक बड़ा हिस्सा बांध क्षेत्र में आने के बाद जलमग्न हो जाएगा।Nuh Clash Haryana: बिना नोटिस नूंह में कैसे की तोड फोड, हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई फटकार, मांगा जबाब
हरियाणा जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर सतबीर सिंह कादियान ने बताया कि, “परियोजना पूरी होने के बाद बाढ़ के पानी का रिजर्वायर बनाया जाएगा। ऐसा करने से ना सिर्फ दिल्ली व हरियाणा के क्षेत्रों को बाढ़ से बचाया जा सकेगा बल्कि इस पानी का इस्तेमाल पश्चिमी यमुना नहर के माध्यम से सिंचाई में हो पाएगा।