मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

CM Haryana की चेतावनी का डर या फिर FIR का असर, 7 दिन से नहीं आया धारूहेड़ा में भिवाडी का काला पानी

On: August 7, 2023 6:18 AM
Follow Us:

Best24News, Bhiwadi/Rewari: राजस्थान (Rajasthan )  के भिवाड़ी से करीब चार साल से (Bhiwadi pani) काला पानी छोड़ा जा रहा था। धारूहेड़ा में जन संवाद के बाद सीएम की ओर से ली गई बैठक के बाद सात दिन से काला पानी धारूहेड़ा में नही आया है। अब ये सवाल बार बार उठ रहा है कि राजस्थान को सीएम की चेतावनी का भय है या फिर कुछ दिन पहले दर्ज की गई प्राथमिकी का।Rewari News: पुलिस की ने रैड, अवैध अहाता संचालक काबू

बतो दे कि लोगो के लिए काला पानी जी का जंजाल बना हुआ है। कुछ दिन पहले तक ये काला पानी धारूहेड़ा में निकल जाता था। लेकिन अलवर बाईपास के निकट धारूहेड़ा नपा की ओर से बनाए जा रहे रैम्प के चलते अब काला पानी भिवाड़ी में भरने लग गया है।

यह भी पढ़ें  Today Morning News: आज सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें, एक क्लिक में देखें पूरी जानकारी
BHIWADI PANI
धारूहेड़ा:​ भिवाड़ी में भरा काला पानी

अब भिवाडी को याद आई नानी: इतने सालो से धारूहेड़ा के लोग काले पानी का दंश झेल रहे थे। एनजीटी की फटवार के बावूजद कोई सुनवाई नही हो रही थी। अब रैंप बनने के साथ ही भिवाडी के लोगों के लिए कैमिकल युक्त काले पानी की समस्या नासूर बनी हुई है।

FIR BHIWADI

सीएम ने दी थी चेतावनी: सीएम ने बैठक से पहले राजस्थान सरकार को चेतावनी दे दी थी बार बार कहने के बावजूद राजस्थान सरकार अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा है। अब हद पार हो चुकी है। अगर हमें इसके लिए सुप्रीम कोर्ट भी जाना पडेग तो हम पीछे नही हटेंगें। इतना ही एक सयुंक्त कमेटी बनाकर छोडे जा रहे पानी पर एक्सन लेने की बात भी कही गई।

यह भी पढ़ें  Good News! हरियाणा के इस शहर में खुलेगा आधुनिक दिव्याशा केंद्र

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now