Best24News, Delhi News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाडी रेलवे स्टेशन सहित देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का शुभारंभ पीएएम मोदी रविवार, 06 अगस्त को करेंगे।Rewari News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से निखरती है प्रतिभाएं: डॉ बनवारीलाल
रात से तैयारी में जुटा विभाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान रेवाड़ी स्टेशन पर रविवार को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल शामिल होंगे। इसके लिए शनिवार देर रात तैयारियां पूरी की गई।
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुलाराम की शौर्य गाथा की झलक रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में देखने को मिलेगी। प्लेटफार्म पर ही पंडाल तैयार किया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पटौदी रेलवे स्टेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे।32 करोड़ से होगा रेवाड़ी स्टेशन की होगी कायाकल्प, राव तुलाराम की शौर्य गाथा की होगी झलक
रेवाड़ी में खर्च होंगें 32 करोड: स्टेशन पर 12 मीटर का 1 फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा जो प्लेटफार्म नंबर 1 से 8 तक को जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। रेवाडी स्टेशन पर रेलवे की ओर से करीब 32 करोड रुपए से स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर खर्च किए जाएंगे।