Haryana: CET परीक्षा पर High Court की हटी रोक: संडे को होगा Exam

COURT

हरियाणा: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को शनिवार को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट के डबल बेंच ने CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) पर लगी रोक हटा दी है। इसी के चलते 6 अगस्त को होने वाली CET की परीक्षा स्थगित नही हुई है। जबकि 5 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। जिसकी नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।Rewari: जुआ खलते 21 काबू, 54 हजार रूपए नकदी बरामद

CET EXAM

शनिवार कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

शुक्रवार दोपहर 12 बजे हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग की योग्यता सूची को रद्द कर सरकार को नई योग्यता सूची के आधार पर CET करने का आदेश दिया। इसी के चलते शनिवार व रविवार को होने वाली CET परीक्षा पर लगी रोक लगा दी गई थी। अभ्यर्थियो में परीक्षा केसिल होने की सूचना से अफरा तफरी मच गई थी।इंजतार खत्म: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेवाड़ी को दिया तोहफा, अब हर दिन रेवाड़ी में रूकेगी बंदे भारत

हाईकोट ने मिली राहत

हरियाणा सरकार ने एकल बेंच के आदेश को चुनौती देने के लिए डबल बेंच में अपील दायर की जिस पर पर शनिवार सुबह सुनवाई हुई। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने CET परीक्षा पर लगी रोक हटा दी। यानि 5 अगस्त की परीक्षा दोबारा से किसी दिन होगी, वहीं 6 अगस्त की परीक्षा संडे को ही होगी। हाईकोटे के शनिवार को आए आदेश से हरियाणा सरकार व अभ्यर्थियो को राहत मिली है।

 

बता दें कि हरियाणा के 5 जिलों में ये परीक्षा होनी है। इनमें पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और हिसार शामिल हैं। इन 5 जिलों में विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है।