Haryana Nuh Violence : नूंह में हुई हिंसा थमने का नाम नही ले रही है। धीरे धीरे ये हिंसा ग्ररूगाम के आस पास शहरो में भी पहुंचने लगी है। नूंह में हुई हिंसा को लेकर अब 41 एफआइआर दर्ज की जा चुकी हैं। इतना ही पुलिस ने 116 आरोपितो को दबोच चुकी है। 90 अन्य संदिग्ध अभी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस की ओर से दिनरात धरपकड जारी है।
इन जिलों में 5 अगस्त तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
हरियाणा सरकार के मुताबिक, शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।
हरियाणा में उपमंडल स्तर पर खुलेंगी पानी की जांच लैब: डॉ. बनवारी लाल
नही थम रही हिंसक घटनाए: नूंह में उपद्रव का चौथा दिन है। चार दिन बीतने के बावजदू गुरुग्राम, भिवाडी, बावल, पलव और रेवाड़ी में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं।Rewari: चांदी की 58 ध्वजा चढ़ाई
शांति चंद सैकिंडो में बदली आग में: विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की तरफ से नूंह में 31 जुलाई यानी सोमवार को जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही थी। जब तक हिंदू संभल पाते कि एक समुदाय के लोगो ने ताबड तोड हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से लोग घबरा उठे तथा अफरा तफरी मच गई।
गुरुग्राम में 15 FIR, 8 गिरफ्तार
नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम, सोहना, मानेसर और बादशाहपुर में उपद्रवियों द्वारा आगजनी, तोड़फोड़, गोलीबारी, पथराव और नायब इमाम की हत्या के मामले में अब तक 15 एफआइआर दर्ज की जा चुकी हैं। आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है।हरियाणा में उपमंडल स्तर पर खुलेंगी पानी की जांच लैब: डॉ. बनवारी लाल
पैदल मार्च निकालकर कर शांति की अपील
लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के साथ ही दंगा करने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गई। लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस,अर्धसैनिक बल व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) द्वारा जिले के पुन्हाना, तावडू़, नगीना, नूंह व फिरोजपुर झिरका के गांवों में फ्लैग मार्च के साथ ही पैदल मार्च भी निकाला गया।Haryana: पुलिस नहीं कर सकती हर आदमी की सुरक्षा, इसके लिए क्या है जरूरी-सीएम ने दिया ये जबाव
हमले और इसके बाद फैली हिंसा की आग से दक्षिण हरियाणा उबर नहीं पा रहा है। हालांकि तीनदिनों से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच नूंह में शांति है।















