हरियाणा: हरियाणा के नूंह जिले में बृजमण्डल धार्मिक यात्रा पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किए सुनियोजित हमलों के विरुद्ध कारवाई के बारे रेवाड़ी के हिन्दू संघठनों व सामाजिक संस्थाओ ने रोष प्रदर्शन किया।Rewari: आकेड़ा स्कूल से चार सोलर बेट्री चोरी
सामाजिक संगठनो ने महावीर दास, उत्तमगिरी महाराज व पुरिहित प्रमुख दिलीप शास्त्री कि अध्यक्षता में डीसी को ज्ञापन सौंपा। 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को हरियाणा के मेवात में वहां के बहुसंख्यक मुस्लिम समाज द्वारा बृजमण्डल धार्मिक यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों पर जो सुनियोजित हमले में गोलीबारी व पत्थरबाजी की, वह बहुत ही हृदय विदारक घटना है। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रतिवर्ष श्रावण में सोमवार के दिन मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। गत सोमवार को भी इन धर्म स्थलों पर लगभग 20-25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। ज्ञापण के माध्यम से सभी सामाजिक संघठनो ने मांग की है कि इस सुनियोजित हमले में जिन लोगों की हत्याएं हुई है।
मुआवजे की मांग: उपद्रव में उजडे परिवारों को एक एक करोड़ रुपया दिया जाए। जो घायल हुए हैं उनको 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए।प्रॉपर्टी आईडी : रेवाड़ी के चार वार्डो के लिए कैंप आज
राष्ट्र विरोध आंतक को रोका जाए
पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कराई जाए और एक-एक जिहादी आतंकी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। जब इन जेहादी हमलावरों पर कठोरतम कारवाही होगी तभी मेवात में चल रहे इस राष्ट्र विरोधी आतंक को रोका जा सकता है।प्रॉपर्टी आईडी : रेवाड़ी के चार वार्डो के लिए कैंप आज
ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से विभाग सह संघ चालक रामावतार लाम्बा व जिला संघचालक रामावतार गौतम, संजय गुप्ता, राधेश्याम, राजकुमार यादव, अंजुल गुप्ता, सुमित शर्मा, चंद्रमोहन गुप्ता, पवन ढिल्लो, गो सेवा से हेमंत, नरेंद्र जोशी, मुकेश , राजेन्द्र सिंघल, भीम सैन, विजय चौहान , प्रेमप्रकाश , यशपाल आदि बडी संख्या में लोग शामिल रहे।
















