100 रेलवे स्टेशनो का होगा नवीनीकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे शिलान्यास

RAIL

दो चरणों में होगा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य
दिल्ली: रेलवे यात्रियो के लिए बडी खुशी की खबर है। देश के 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण होना है। जिसके लिए बजट जारी हो चुका है तथा प्रधानमंत्री मोदी पाटोदी स्टेशन सहित देशभर के स्टेशनों के नवीनीकरण का शुभारंभ करेंगे।Euro School Dharuhera : साइबर अपराध से बचाव के लिए विद्यार्थियो को किया जागरूक

दो चरणो में होगा कार्य

केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन दो चरणों में होगा। पहले चरण में करीब सवा सौ से डेढ़ सौ करोड रुपए खर्च किए जाएंगे और दूसरे चरण में भी करीब इतनी ही राशि खर्च की जाएगी। अपग्रेडेशन कार्य में खास बात यह होगी कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को दो एंट्रियां मिल जाएंगी।Rewari news: Dharuhera भाजपा मंडल सचिव किशोरी ने दिया इस्तीफा, देवराज ने संभाला महामंत्री का पद

अब राजेंद्र पार्क की ओर से भी गुड़गांव के लोगों को रेलवे स्टेशन के लिए प्रवेश मिलेगा । योजना तैयार की जा रही है कि दौलताबाद फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन भी सीधे स्टेशन से जुड़ जाएं इसके लिए रेलवे अधिकारियों की जीएमडीए से वार्ता चल रही है।

रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने गुरुग्राम व पटौदी रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन योजना को तैयार कर रहा है।प्रधानमंत्री मोदी इन स्टेशनों सहित देशभर के करीब 100 स्टेशनों के नवीनीकरण का शुभारंभ करेंगे।

हटेगा मारूति का वाहन व सीमेंट यार्ड व मारुति का वाहन यार्ड

नए अपग्रेडेशन प्लान के अनुसार रेलवे स्टेशन के आसपास कॉलोनी में रहने वाले लोगों की पुरानी मांग सीमेंट याद को हटाने की पूरी हो जाएगी। राव ने बताया कि उन्हें कई बार आसपास की कॉलोनी के लोगों की शिकायतें प्राप्त हुई थी।Rewari: एक माह बाद भी इंजीनियर के लूटरो को लेकर पुलिस के हाथ खाली

सीमेंट यार्ड होने के कारण उनके घरों में सीमेंट की धूल व सांस लेने में काफी दिक्कत का का सामना करना पड़ता है। राव ने बताया कि अपग्रेडेशन प्लान में उन्होंने रेलवे अधिकारियों को एशियाड को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे जिसे अपग्रेडेशन प्लान में शामिल कर लिया गया है।

यात्रियों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं

रेलवे की ओर से पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत मिशन के तहत किया गया है। राव ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत मिशन के अंतर्गत पटौदी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए आने वाले समय में योजनाओं को लागू किया जाएगा। अमृत भारत मिशन के तहत दिल्ली रेल मंडल के तहत करीब दो दर्जन रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है।Rewari news: Dharuhera भाजपा मंडल सचिव किशोरी ने दिया इस्तीफा, देवराज ने संभाला महामंत्री का पद

जिसमें पटौदी भी शामिल है। इस योजना के तहत रेलवे की ओर से चयनित स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए अनेक योजनाओं पर कार्य किया जाएगा जिनमें रेलवे स्टेशन का विस्तार, यात्रियों की सुविधाओं के लिए फुटओवर ब्रिज, एक्सीलेटर, यात्री ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि व अन्य सुविधाएं का विस्तार शामिल है।

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan