धारूहेड़ा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे लक्ष्मणगढ के पास पर रविवार को एक सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई। सेामवार को उनका शव पेतृक गांव डूंगरवास लाया गया। उनके दाहसंस्कार के आस पास गांवो से लोग शामिल हुए। Euro School Dharuhera : साइबर अपराध से बचाव के लिए विद्यार्थियो को किया जागरूक
बता दे कि दिल्ली के जावड़ी एक्सटेंशन में रहने वाले और दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में बतौर डॉक्टर अमन कार्यरत थे। वे पत्नी के पास कार से राजस्थान दार्शनिक स्थल पर गए हुए थे। लक्ष्मणगढ़ के पास एक्सप्रेस-वे पर कार खड़ी कर वे पानी की बोतल लेने उतरे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
अमन को गंभीर हालत में अलवर के जिला अस्पताल लेकर आया गया। यहां इलाज के दौरान रात को मौत हो गई। अनिल की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।राजधानी मुंबई हादसा: RPF के जवान ने सहकर्मी जवान पर की ताबडतोड फायरिंग, RPF एक जवान सहित चार यात्रियों की मौत, फायरिंग करने RPF जवान गिरफ्तार
8 माह पहले हुई थी शादी
वर्तमान में दिल्ली के तेग बहादुर हॉस्पिटल में कार्यरत थे। करीब आठ माह पहले अमन ने डा पूजा से शादी की थी। अमन के पिता हरियाणा रोडवेज में चीफ इंस्पेक्टर हैं। मां टीचर हैं। गमहीन माहौल में उनका दाहसंस्कार किया गया। इस मौके पर रामनरेश, विरेंद्र, सरपंच विपिन कुमाार आदि मौजूद रहे।
















