सोनीपत: हरियाणा के सानीपत में हिंदू परिषद की ओर से रविवार को हिंदू महापंचायत की बुलाई गई। महापंचायत में कई अहम फैसले लिए गए। गो रक्षको ने पूरे प्रदेश के कमेटी बनाकर धार्मिक स्थनो पर हो रहे अवैध कब्जो को हटाने व गौ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।Haryana: 4 लाख नकदी लेकर करनाल से युवती प्रेमी संग फरार
हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनीष राई ने महापंचायत का शुभांरभ गो पूजा से किया। स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज मुरथल वाले ने कहा कि सोनीपत वासियों के साथ संत समाज कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
लड़ाई साथ मिलकर लड़ने के लिए तैयार है। हम जीवमात्र पर दया करने वाले हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो गांडीव और सुदर्शन का इस्तेमाल करने की शिक्षा भी हमारी ही है।Rewari: विपिन धींगरा बने रेवाड़ी ग्राहक पंचायत जिलाध्यक्ष
गौरक्षको पर दर्जन मागले हो निरस्त: राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कुंडली थाना पुलिस 20 गोरक्षकों के खिलाफ दर्ज किए हुए है। महापंचायत में इन मुकदमो को निरस्त करने की मांग उठाई गई । उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर हिंदुओं को सनातन की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।
विधायक ने कहा कि देश को तोड़ने वाली कई ताकत षड्यंत्र रचने में लगी हैं। षड्यंत्र के तहत सोनीपत में भी कई वर्षों से बाहरी लोगों की तादाद बढ़ रही है। इन लोगों की पहचान कर भगाना होगा।Haryana: 4 लाख नकदी लेकर करनाल से युवती प्रेमी संग फरार
महापंचायत में भाजपा नेता ललित बतरा, तरुण देवीदास, पुनीत राई व अन्य के साथ हरिद्वार, मेवात, महाराष्ट्र से भी गोरक्षों की टीम पहुंची थी।