रेवाड़ी: जिले के गांव रसियावास में एक युवक का शव पेड से लटका मिला है। पृथम दृयता में ऐसा लगा है कही ओर जगह हत्या करके शव का यहां पर लटका दिया गया हो। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है।Sidhu Moose Wala Murder: लॉरेंस का भतीजा सचिन बिश्नोई इस देश में पकड़ा, दिल्ली पुलिस लेगी रिमांड पर
पुलिस ने बताया कि राहगिरो ने सूचना दी कि गांव के बाहर जोहड के निकट एक पेड पर किसी युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पाकर मौक पर पहुंची ने शव को नीचे उतारा तथा पहचान का प्रयास किया
Haryana: हर जिले में खुलेंगे EPFO, धारूहेड़ा में लगेगी RFDI मशीन, जानिए क्या होगा फायदा
नही हुई शिनाख्त, करवाई मुनादी: मृतक की जेब में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की उम्र करीब 44 साल है। शिनाख्त के लिए शव को रेवाडी शव गृह में रखवा दिया गया है।
आस पास के थानों में फोटो शेयर की गई है ताकि पहचान हो सके। मृतक की पहचान होने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मरने के सही कारणो का पता चल पाएगा

















