धारूहेड़ा: कस्बे में शनिवार को जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया। काफी मांग पत्र जन संवाद के चलते दिए गए। लेकिन देर शाम तक सीएम को धारूहेड़ा में मांग सौंपे गए। लोगो कहना है धारूहेड़ा में समस्याए बहुत है लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार ही नहीं है। लेकिन मजबूरी में सीएम को देने पड रहे है।Bhiwadi news: पहली बार दिव्य श्री गो कृपा कथा महोत्सव 30 से
सरपंच एसोसिएशन ने रखी ये मांगे: प्रधान प्रियंका, उपप्रधान सविता, महासचिव सुनील, प्रवक्ता रामसिंह व कोषाध्यक्ष रेखा देवी की ओर से सामूहिक मांग पत्र सोंपा गया। धारूहेड़ा मे स्थाई ब्लॉक कार्यालय की कोई जगह दी जाए। स्टाफ भी नहीं है महज एक जेई व एक ही सचिव से विकास कार्य नहीं हो पाते है।
सभी पंचायतों को 10 10 लाख रूपए विकास कार्ये के लिए दिए जाए। कंपनियों की सीएसआर का 75 फीसदी धारूहेड़ा के गांवो पर खर्च किया जाए। महंगाई के चलते मेटिरियल के डीसी रेट बढाए जाए। स्कूलो में अधूरे स्टाफ को भरा जाए तथा गांवों के लाल डोरों को बढाया जाए।Rewari: कोसली में भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर आज
……..
सेक्टर आरडब्ब्लूए ने दिया मांग पत्र: सेक्टर चार आरडब्ब्लूए के प्रधान नरेद्र यादव की ओर में सौंप गए मांग के माध्यम से बताया कि सेक्टर चार सामूदायिक भवन नहीं है। किसी कार्यक्रम, मिटिंग व समारोह के लिए बाहर बुकिंग करनी पडती है। सेक्टर का विकसित हुए 15 साल हो चुके है, लेकिन बिजली के तारों को नही बदला गया है। सेक्टरों में जलभराव की भारी समस्या पानी की निकासी का प्रबधं करवाया जाए।Haryana News: भिवाडी से आने वाले दूषित पानी की समस्या का होगा स्थाई समाधान: CM
सीएम विंडो पर ढकोसला: सीएम विंडो पर बैठे अधिकारी बिना समाधान किए ही शिकायत को बंद कर देते है। भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नही है।
धारूहेड़ा: सीएम को शिकायत देतें हुए सरपंच एसोसिएशन की प्रधा