मुख्यमंत्री धारूहेड़ा में आज, जागा प्रशासन, बस स्टैंड का पानी निकालने में जुटा प्रशासन

JAN SANWAD

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को गांव जड़थल, संगवाड़ी व धारूहेड़ा में जनता से सीधा संवाद करते हुए रूबरू होंगे। पिछले कई माह के बस स्टैंड के जलभराव से लोग परेशान थे। सीएम के आवागमन से नपा की ओर से बस स्टैंड के पानी को भी निकाला जा रहा है।Rewari: Delhi Jaipur Highway हुआ पानी पानी, लगा भंयकर जाम

 

bus stand
DHARUHERA: CM के आगमन से पहले धारूहेड़ा बस स्टैंड पर जमा गंदे पानी को सेप्टिक टैंक के जरिए निकाला जा रहा है

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है। प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक स्तर पर तैयारियां व प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं जन संवाद कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री 28 से 30 जुलाई तक अपने तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी व बावल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आम जनमानस से सीधा संवाद कर रहे हैं।रेवाड़ी बस स्टैंड से पीथनवास का छात्र गायब

दो दिन रहेंगें धारूहेड़ा में सीएम
मुख्यमंत्री शनिवार 29 जुलाई को जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़थल स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से जन संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।अलवर बाइपास पर रैंप कार्य जोरों पर, भिवाड़ी के अधिकारियों की उडी नींद, अब आएगा मजा

CM HARYANA MANOHAR LAL

इसके उपरांत रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव संगवाड़ी में पंचायती जमीन पर व धारूहेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जन संवाद करते हुए जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनसे सरकार की नीतियों बारे फीडबैक लेंगे।

रविवार को जंगल बेबलर में बैठक: मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर के राजकीय मिडल स्कूल में और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामडिय़ा आसमपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जन संवाद कार्यक्रम में आमजन से जुड़ते हुए सीधा संवाद करेंगे।अलवर बाइपास पर रैंप कार्य जोरों पर, भिवाड़ी के अधिकारियों की उडी नींद, अब आएगा मजा

कई सालों से परेशान धारूहेड़ा के लोग
बता दें कि राजस्थान की तरफ से छोड़े जाने वाले केमिकल युक्त पानी के धारूहेड़ा के रिहायसी एरिया तक घुसने के कारण कई सालों से लोग परेशान है। राजस्थान और हरियाणा के उच्च अधिकारियों के बीच कई बैठकें भी हो चुकी है। लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। अब बारिश के चलते रैंप बनाने का कार्य भी नहीं हो पा रहा है।