धारूहेड़ा: राजस्थान से छोडे जा रही दूषित पानी को रोकने के लिए अलवर बाइपास पर धारूहेड़ा की ओर से रैंप बनाया जा रहा है। रैंप बनाने की सूचना से अब भिवाडी के अधिकारियो की नींद उड गई है। हानांकि एक रात पहले काफी रैंप बना दिया गया था लेकिन बारिश के चलते सारा मेटिरियल बह गया। ऐसे में अब दोबारा से कार्य किया जा रहा है।Haryana: राजपूत समाज ने रेवाड़ी में फूंका BJP का पुतला, जानिए क्या थी वजह
जानिए क्या होगा नुकसान: अब तक काला पानी सेक्टर छह व चार धारूहेड़ा वासियों के लिए परेशानी बना हुआ है। रैंप बनाने का कार्य शुरू करते ही अलवर जिला प्रशासन को यह बात सताने लगी है कि अगर धारूहेड़ा में रैंप बना दिया गया तो भिवाड़ी की उद्योग इकाइयों का गंदा पानी अब भिवाड़ी की भगत सिंह कॉलोनी सहित बीड़ा ऑफिस कार्यालय में भरेगा।
ईंट का जबाब पत्थर: कितनी बार राजस्थान सरकार से अपील की गई। लेकिन भिवाडी सरकार को कोई असर हीं नहीं हुआ। काला पानी से धारू क्या नुकसान है।
क्या कहते नपा प्रशासन: धारूहेडा नपा के उपचेयरमैन अजय जांगडा ने बताया पिछले चार साल में कई बार बैठक की गई, लेकिन भिवाडी प्रशासन की गुंडागर्दी कम नहीं हुई। सरेआम काला पानी छोडा जा रहा है। भिवाडी के अधिकारी काले पानी को लेकर गंभीर नहीं है। अस्सी फीसदी कंपनियो ने काला पानी छोडा जा रहा है।Rewari: मसानी के पास हुआ हादसा: पत्नी की मौत, पति घायल Accident Video viral
पांच साल बाद जागा भिवाड़ी प्रशासन: मामले को गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को अलवर कलेक्टर सहित भिवाड़ी के प्रशासनिक अधिकारी भिवाड़ी में दौरा किया । इनता ही नहीं कलेक्टर ने सीईटीपी व एसटीपी प्लांट का निरीक्षिण करते कहा तो कंपनियां बारिश की आड से छोड रही केमिकल युक्त पानी छोड रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यहां भी किया निरीक्षण: अलवर कलेक्टर पुखराज सेन ने शुक्रवार को उत्तम स्ट्रिप्स सहित पट्टा पट्टी बनाने वाली कई कंपनियों का निरीक्षण किया साथ ही कंपनी के अंदर बनाए गए रेन हार्वेस्टिंग वाटर प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए।
Rewari: मसानी के पास हुआ हादसा: पत्नी की मौत, पति घायल Accident Video viral
ये रहे मौजूद: कलेक्टर के साथ बीड़ा सीईओ श्वेता चौहान, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अमित शर्मा, खैरथल जिला विशेष अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा सहित रीको के यूनिट मैनेजर मौजूद रहे।