Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह (Anju Nasrullah Love Story) से मिलने पहुंची अंजू राफेल (34) की चर्चा मीडिया में छाई हुई है। अंजू की निकाय की वीडियो वायरल होने पर हिंदुसतान के लोगो में काफी रोष है। अब सवाल यह उठ रहा है बीजा खत्म् होने के बाद अंजू रहेगी कहां।पाकिस्तान में निकाय करने वाली अजूं का विरोध, नही धुसने दिया जाएगा भिवाड़ी में, छह संगठन उतरे सड़कों पर
पति व मां बाप का घर में प्रवेश नहीं: इधर निकाय के बाद से भिवाडी से अंजू के पति कहीं चले गए है। इतना ही नहीं अंजू ने पिता ने साफ कह दिया है वह हमारे लिए मर चुकी है। अब इंडिया में आकर वह कहां रहेगी। उसके लिए दोनो की घर के दरबाजे बंद हो चुके है।
15 मिनट पर वीडियो कोलिंग: पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ इस्लाम धर्म अपनाने की खबरों के बाद पिता गया प्रसाद थामस ने अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात की। प्रसाद ने करीब 15 मिनट तक WhatsApp कॉल के जरिए अंजू को भारत छोड़ पाकिस्तान जाने पर फ़टकार लगाई और आखिर में कहा कि अब तुम हमारे लिए मर चुकी होंHaryana: सीएम के जन संवाद कार्यक्रमोंं को लेकर रेवाड़ी प्रशासन अलर्ट
अंजू ने दिया ये जबाव:
पिता के जबाव के कुछ समय बाद ही बेटी अंजू ने भी मैसेज भेज कर पिता को कह दिया कि मैं आपके लिए मर चुकी हूं तो आप मुझे कभी फोन मत लगाना। अंजू के पाकिस्तान जाने का मामला सामने आने के बाद गया प्रसाद का परिवार सदमे में है। अंजू के इस जबाव से अब परिवार की ओर धकडे बढ गई कि एक बेटी ने कितना बडा जबाव दे दिया।
पाकिस्तान की नागरिकता का प्रयास: सूत्रो से पता चला है इंडिया में विरोध के बाद अंजू अब निकाय करने के बाद पाकिस्तान में स्थाई नागरिकता लेने का प्रयास कर रही है। जब उसे नागरिकता मिल जाएगी तो फिर क्यों आना । इतना ही साफ जाहिर हो रहा है जिस तरह से अंजू को पाकिस्तान मे सुविधाए दी जा रही है कहीं न कहीं व पाकिस्तान की एजेंट होने से भी इंनकार नहीं किया जा सकता है।