पाकिस्तान में निकाय करने वाली अजूं का विरोध, नही धुसने दिया जाएगा भिवाड़ी में, छह संगठन उतरे सड़कों पर

 सामाजिक सगठनोंं ने  किया विरोध प्रर्दशन, लगाए नारें, जांच की मांग
Anju Bhiwadi Nasrullah Love Story : राजस्थान के भिवाड़ी से गुपचुप तरीके से पाकिस्तान जाकर निकाय करने वाले अजूं उर्फ फातिका को अब ​हिंदुस्तान में धुसने नहीं दिया जाएगा। अब भिवाड़ी में अजूं के पति व मां बाप हीं नहीं सामाजिक संगठने ने भी बहिष्कार दिया है।Haryana: सीएम के जन संवाद कार्यक्रमोंं को लेकर रेवाड़ी प्रशासन अलर्ट

जागी पुलिस अब होगा सत्यापन
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद राजस्थान पुलिस भी अलर्ट मोड आ गई है। पुलिस प्रशासन सोसायटी प्रबंधन से सभी किरायेदारो का सत्यापन करवाने की बात कही है। लोगों का कहना है मजदूद तबके के लोग धन कमान के लिए अपना ईमान बेचते हुए नहीं झिझकते है। ​भिवाड़ी में पहले भी कई ईनामो बदमाशो को किराये पर रहते हुए पकडा गया था।

भिवाड़ी में किया विरोध प्रदर्शन: भिवाड़ी सोसायटी निवासी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गोसेवक और भाजपा कार्यकर्ता विरोध अंजू के पाकिस्तान में निकाय करने का लेकर विरोध में उतर आए हैं।

ANJU 2

सभी संगठनों ने बुधवार दोपहर को टेरा ऐलीगेंसी के गेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। अंजू के पाकिस्तान में निकाह की खबर से भिवाड़ी के लोगों में भारी है। संगठने ने चेतावनी दी है अंजू ने देश के साथ गदारी की है उसे भिवाड़ी में घुसने नहीं दिया जाएगा।Haryana News: धार्मिक यात्रा की तैयारियों को लेकर विहिप की रेवाड़ी में बैठक सम्पन्न

परिजनो ने जताय रोष

पाकिस्‍तान में अपने प्रेमी नसरुल्‍लाह (Anju Nasrullah Love Story) से मिलने पहुंची अंजू राफेल (34) की चर्चा मीडिया में छाई हुई है। लेकिन इस सबसे उसके नाना सीताराम बहुत दुखी हैं। उनका कहना है कि अंजू (anju islam) बचपन से ही सबको परेशान करती थी। अब पाकिस्तान जाकर उसने हमारी नाक कटवा दी है।Haryana: रेवाड़ी में 11 दिन बाद बंद हुई वकीलों की स्टाइक, जानिए क्या थी मांग

हो सकती है पाकिस्तान की ISI एजेंट

सोसायटी निवासियो ने बताया कि जो परिवार को बिना बताए पाकिस्तान तक चली गई। उसे यहां लौटने पर भिवाड़ी में नहीं घुसने दिया जाएगा। इस तरह की महिलाएं सोसायटी को कभी भी खतरे में डाल सकती हैं।Haryana: रेवाड़ी में 11 दिन बाद बंद हुई वकीलों की स्टाइक, जानिए क्या थी मांग

 

लोगो का कहना है जिस तरह से उसे पाकिस्तान मे आलिशान सुविधाएं दी जा रही है कहीं न कहीं वह पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट हो सकती है। लोगों ने उसकी जांच करवाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

 

अंजू का पति भिवाडी छोडा: भिवाड़ी में अंजू के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं हालांकि सोसायाटी से अंजू पति अपने बचचो के साथ कहीं चले गए हैं बताया जा रहा है वह अंजू के पाकिस्तान जाने से इतना शर्मिदा हो गया था उसके पास कोई जबाब नहीं था।