Rewari: हाईवे पर चलाया अभियान, 16 वाहनों के काटे चालान

trifc chalan

रेवाड़ी: यातायात पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग और ओवर स्पीड ड्रावइिंग की जांच के लिए गुरूवार को हाईवे पर स्पेशल अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस द्वारा वाहनों के लेन ड्रावइिंग की अवहेलना करने वाले 16 वाहन चालकों के चालान किए गए।Rewari: बारिश से सड़क पर भारा पानी, अलवर बायपास पर अवरोधक का कार्य रूका

यातायात प्रभारी विजयपाल ने बताया कि थोड़ी सी जल्दी के लिए तेज गति में गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण बहुत से सड़क हादसे होते हैं और उनमें काफी लोग अपनी जान गंवा देते हैं। कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नहीं करना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करें।Rewari: भिवाड़ी से फिर आया अथाह रसायनयुक्त काला पानी, सोहना रोड जलमग्न, कई घरों में घुसा पानी

 

बिना संकेत के लेन बदलने से गंभीर दुर्घटना हो सकती है। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 16 वाहनों के चालान किए हैं। इस मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया तथा चालकों से यातायात नियमों की पालना की अपील की।