Rewari: बारिश से सड़क पर भारा पानी, अलवर बायपास पर अवरोधक का कार्य रूका
पुलिस सुरक्षा में सोहना रोड पर बनाया जा रहा है हरियाणा सीमा में अवरोधक
धारूहेड़ा: राजस्थान से छोड़े जा रहे केमिकल युक्त दूषित पानी को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया। नगर पालिका की ओर से अलवर बाइपास करीब 3 फीट ऊंचा अवरोधक बनाया जा रहा है, ताकि पानी आगे की तरफ न बढ़ पाए।Rewari: भिवाड़ी से फिर आया अथाह रसायनयुक्त काला पानी, सोहना रोड जलमग्न, कई घरों में घुसा पानी
रात से है कार्य जारी: उपचेयरमैन अजय जांगडा ने बताया कि पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से इस बावत बात हुई थी। बाद में उनके इशारे पर उपायुक्त की ओर से धारूहेड़ा को इस बावत कार्य शुरू करने की इजाजत दी। बुधवार रात से कार्य जारी है।
पुलिस सुरक्षा में कार्य जारी: अलवर बाइपास पर अवरोधक बनाया जा रहा है। रात को रोडी डालकर कार्य शुरू किया गया था। लेकिन गुरूवार को बारिश केव चलते सड़क पर जनभराव को लेकर अवरोधक का कार्य अभी रूक गया है। अगर बारिश नहीं आती तो आज कार्य पूरा कर दिया जाता।Rewari: भिवाड़ी से फिर आया अथाह रसायनयुक्त काला पानी, सोहना रोड जलमग्न, कई घरों में घुसा पानी