मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: बारिश से सड़क पर भारा पानी, अलवर बायपास पर अवरोधक का कार्य रूका

On: July 27, 2023 5:22 PM
Follow Us:

पुलिस सुरक्षा में सोहना रोड पर बनाया जा रहा है हरियाणा सीमा में अवरोधक
धारूहेड़ा: राजस्थान से छोड़े जा रहे केमिकल युक्त दूषित पानी को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया। नगर पालिका की ओर से अलवर बाइपास करीब 3 फीट ऊंचा अवरोधक बनाया जा रहा है, ताकि पानी आगे की तरफ न बढ़ पाए।Rewari: भिवाड़ी से फिर आया अथाह रसायनयुक्त काला पानी, सोहना रोड जलमग्न, कई घरों में घुसा पानी

रात से है कार्य जारी: उपचेयरमैन अजय जांगडा ने बताया कि पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से इस बावत बात हुई थी। बाद में उनके इशारे पर उपायुक्त की ओर से धारूहेड़ा को इस बावत कार्य शुरू करने की इजाजत दी। बुधवार रात से कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें  घर मे घुसकर नगदी व जेवरात चोरी करने वाले काबू, पडोसी ही निकले चोर

पुलिस सुरक्षा में कार्य जारी: अलवर बाइपास पर अवरोधक बनाया जा रहा है। रात को रोडी डालकर कार्य शुरू किया गया था। लेकिन गुरूवार को बारिश केव चलते सड़क पर जनभराव को लेकर अवरोधक का कार्य अभी रूक गया है। अगर बारिश नहीं आती तो आज कार्य पूरा कर दिया जाता।Rewari: भिवाड़ी से फिर आया अथाह रसायनयुक्त काला पानी, सोहना रोड जलमग्न, कई घरों में घुसा पानी

 

29 जुलाई को मुख्यमंत्री धारूहेड़ा आएंगे

29 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल धारूहेड़ा में भी जनसंवाद के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे। ऐसे में धारूहेड़ा की सबसे बड़ी समस्या दूषित पानी का मुदा भी इसमें उठने की पूरी संभावना है। इससे पहले ही प्रशासन ने दूषित पानी को रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रशासन का यह भय है कि कही दूषित पानी को लेकर लोग विरोध न शुरू कर दे।
धारूहेड़ा: अवरोधक बनाने जाने को लेकर पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें  Breaking news: तलाक को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now