रेवाड़ी में फैला Eye Flu का प्रकोप, यहां जानिए घरेलु उपाय

EYE FLU

हरियाणा: गर्मी के चलते इस बार हरियाणा के रेवाड़ी व कस्बा धारूहेड़ा में Eye Flu का प्रकोप बढता ही जा रहा है। धारूहेड़ा के बीस फीसदी घरों में इसका प्रकोप पहुंच गया है। दिनभर चिकित्सकों के पास भीड लगी रहती है। थोडी सी लापरवाही व अनदेखी घातक बन सकती है।हरियाणा में प्रशासनिक फेर बदल: तीन IAS का तबादला, तीन को मिला अतिरिक्त कार्यभार

मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मॉनसून के मौसम में डेंगू के अलावा आंखों के संक्रमण या कंजंक्टिवाइटिस के मामलों में भी अचानक वृद्धि हुई है। कस्बा धारूहेड़ा में Eye Flu का प्रकोप बढता ही जा रहा है।

जानिए क्या है Eye Flu बीमारी

आंखें लाल रहना, आंखों में सजून, किरकिराहट महसूस होना, पानी आना, हल्का पीला डिस्चार्ज होना और सिरदर्द होना आदि लक्षण शामिल हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

आंख का सफेद हिस्सा और पलकों की सतह कंजंक्टिवा नाम की एक पतली से झिल्ली से ढकी होती है। इसी झिल्ली में अगर सजून आ जाए या यह लाल पड़ जाए, तो उसे कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। मॉनसून में वायरस, बैक्टीरिया, क्लैमाइडिया की वजह से संक्रमण होने का डर बना रहता है।Haryana: अरावली की पहाडियों में फिर आया तेंदुआ, गोशाला में बछड़े को बनाया शिकार, मची अफरा तफरी

इसके लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। अगर किसी वजह से कोई डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे हैं तो आइस पैक लगा सकते हैं। इसके अलावा क्लोरैम्फेनिकॉल जैसे आई ड्रॉप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन, बेहतर यही होगा कि डाक्टर से सलाह लेकर की दवा यूज करें।

जानिए इसके लिए क्या करें
  • आंखों को ठंडे पानी से साफ करें
  • तौलिये और नैपकिन शेयर करने से बचें
  • आंखों को गंदे हाथों से ना छुएं

 

 

 

  • आई फ्लू के मरीजों को इन बातों का रखना चाहिए

 

  • कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने से बचें
    रुमाल, तौलिया आदि को शेयर ना करें
    कंजंक्टिवाइटिस पीड़ित मरीजों से दूरी बनाकर रखें
  • स्वीमिंग से बचें
    धूल, केमिकल और तेज धूप से बचें
    आंखों पर काला चश्मा लगाएं
    भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें
    अगर आपके घर में कोई कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित है, तो उनकी मदद के बाद तुरंत हाथ साफ करें