हरियाणा में प्रशासनिक फेर बदल: तीन IAS का तबादला, तीन को मिला अतिरिक्त कार्यभार

TRANSFER 11zon

​​​​​​हरियाणा: हरियाणा में एक बार फिर छह IAS अधिकारियों ​में फेर बदल किया है। सरकार ने तीन IAS अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिलों के प्रभारी के रूप में कार्यभार दिया है, वही तीन का तबादला कर दिया गया है।Haryana: अरावली की पहाडियों में फिर आया तेंदुआ, गोशाला में बछड़े को बनाया शिकार, मची अफरा तफरी

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 3 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।फरीदाबाद की एडीसी अपराजिता को एडीसी अंबाला नियुक्त किया गया है। आनंद कुमार शर्मा, एडीसी पलवल को एडीसी फरीदाबाद नियुक्त किया गया है। अंबाला के एडीसी डॉ. विवेक भारती को एडीसी सिरसा लगाया गया है।

 

ORDER

इनको मिला अतिरिक्त् कार्यभार: ये अधिकारी अपने आवंटित जिलों की विभिन्न विकास परियोजनाओं और कार्यों की समीक्षा करेंगे और उसकी त्रैमासिक फीडबैक भेजेंगे।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव, हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव विकास गुप्ता को कैथल जिला आवंटित किया गया है।इ वित्त सचिव संजय जून को जिला रोहतक आवंटित किया गया है।Rewari: समस्याओ से परेशान सेक्टरवासियों ने काटा बवाल

जबकि मुख्य प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण, महानिदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल, सचिव, आवास विभाग और मुख्य प्रशासक, आवास बोर्ड अजीत बालाजी जोशी को जींद जिला आवंटित किया गया है।