Rewari: पुलिस प्रशासन ने निकाली साइकिल रैली, नशे से दूर रहने का दिया संदेश

विभिन्न स्कूलों से 1000 से अधिक बच्चों ने साइकिल यात्रा में लिया भाग
रेवाड़ी: साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जिले के विकास और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया है।Rewari: यादगार कमेटी ने मणिपुर में हुई हिंसा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

Awareness Program 2 21.07.23 11zon

साथ ही युवाओं में तंबाकू, शराब, सहित अन्य मादक पदार्थों के सेवन की लत बढ़ती जा रही है। मादक पदार्थों के सेवन से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है और अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में नशे से बचने का संदेश देने के लिए हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम तहत अलग-अलग मार्गो से राव तुलाराम स्टेडियम तक साइकिल यात्रा निकाली गई।

नशे से दूर रहने के किया जागरूक
यात्रा के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ शामिल शहर के गणमान्य लोगो ने भी आमजन को नशा से दूर रहने का संदेश दिया और इसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराया। साइकिल यात्रा में विभिन्न स्कूलों के करीब 1000 से अधिक बच्चों व शहर के गणमान्य लोगो ने लिया भाग और पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में राव तुलाराम स्टेडियम में पहुंचे।Rewari वाहनो से ECM चोरी करने वाला गिरोह काबू, जानिए कैसे करते थे चोरी

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बीएमजी एलीगेंट सिटी से स्वयं साइकिल चलाकर किया यात्रा का नेतृत्व। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक बावल नरेंद्र सांगवान के साथ साइक्लिस्ट महेश कुमार भी पुलिस अधीक्षक के साथ साइकिल चलाकर राव तुलाराम स्टेडियम में पहुंचे। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव की अगुवाई में विद्यार्थियों का साइकिल यात्रा का दस्ता स्टेडियम में पहुंचा।

Awareness Program 3 21.07.23 11zon

जैन स्कूल से उप पुलिस अधीक्षक शहर रेवाड़ी श्री पवन कुमार और सिटी थाना प्रभारी राकेश कुमार की अगुवाई में साइकिल यात्रा निकाली गई। राज इंटरनेशनल स्कूल से उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री संजीव बल्हारा एवं कसौला एसएचओ मनोज कुमार की अगुवाई में साइकिल यात्रा स्टेडियम में पहुंची। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक कोसली श्री जय सिंह भी राव तुलाराम स्टेडियम में मोजूद रहे।Rewari: यादगार कमेटी ने मणिपुर में हुई हिंसा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

नश बेचने वालो की इस नंबर पर दे सूचना
नशा तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी रफ्तार से कार्रवाई करते हुए आमजन के सहयोग से इस मिशन को कामयाबी तक लेकर जाएगे। आमजन भी इसमें सहयोग करते हुए नशा बेचने वालो की सुचना हरियाणा पुलिस द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 9050891508 पर फोन करके दे सकते है। या मेरे मोबाइल नंबर 7056666100 पर व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकते है।Awareness Program 2 21.07.23 11zon

सूचना देने वालो का नाम रहेगा गुप्त
सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा और सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी। कार्यक्रम में मंच संचालन  सरोज यादव ने किया। व मानवी भारद्वाज ने देशभक्ति गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

शाकुंतलम नाट्य संस्थान के संचालक सतीश मस्तान की अगुवाई में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड और महिला अपराध के प्रति भी लोगो को किया जागरूक।हरियाणा के प्ले स्कूलों में लाखों रूपए के RO बने कबाड़

ये स्कूल हुए साईकिल यात्रा में शामिल
साइकिल यात्रा में जैन गर्ल्स स्कूल ,सैनी पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, राज इंटरनेशनल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय ,प्रथम इंटरनेशनल स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, गणेशी लाल स्कूल, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो के साथ शहर के गणमान्य लोगो ने भी लिया भाग ।