धारूहेड़ा: पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में संलिप्त एक और आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अलवर के गाँव डागनहेडी निवासी रोहित मेहरा रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया है।Rewari: यादगार कमेटी ने मणिपुर में हुई हिंसा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में विशाल कॉलोनी के रहने वाले राकेश ने बताया था कि 17 जुलाई कि रात को उसने किराये की बिल्डिंग में बाइक खडी की थी। जब वह रात को बाथरूम करने के लिए बाहर आया तो एक युवक उसकी बाइक को ले जा रहा था।
उसने शोर मचाया तो कालोनी के ओर लोग आ गए। उस समय रोहित तो भाग गया लेकिन उसका साथी टपूकड़ा के गांव उबारका के रहने वाले आजाद सिंह को पकड लिया। उसकी धुनाई करके लोंगो ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आजाद सिंह की निशानदेही पर बाइक चोर सरगना रोहित को काबू किया है।
Rewari वाहनो से ECM चोरी करने वाला गिरोह काबू, जानिए कैसे करते थे चोरी
लिया रिमांड पर: आरोपित को तीन दिन रिमांड पर लिया है। आरोपित अपने साथी के साथ धारूहेड़ा से कई बाइक चोरी कर चुका है।
चमन चौहान, एएसआई जांच अधिकारी धारूहेड़ा