मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HPSC के चेयरमैन को करे बर्खास्त: चौ. रामपाल

On: July 20, 2023 9:04 AM
Follow Us:

 

हरियाणा: कभी पेपर आउट, कभी सेंटर को लेकर विवाद तो कभी पोर्टल ठप… कभी भी समय पर भर्ती नही हुई। हर बार किसी न किसी का कोर्ट में केस चल रहा है। इन सब के लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति जिम्मेदार है। वह है एचपीएससी का चेयरमैन..Seema Haider: ATS की पूछताछ में टूट गई पबजी लवर सीमा हैदर, उगले कई राज

RAMPAL

चेयरमैन को करे बर्खास्त
पूर्व संसदीय सचिव वरिष्ठ नेता चौ. रामपाल माजरा ने एचसीएस परीक्षा में अनियमितता को लेकर एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर एचपीएससी के चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की है।Big Accident: गुजरात में इस्कॉन ब्रिज पर कार ने भीड को रौंदा, 9 की मौत, 18 घायल

यह भी पढ़ें  पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी क्षेत्र की मांगें

उन्होंने कहा कि एचसीएस की परीक्षा का परिणाम बार-बार बदलने की वजह से खट्टर सरकार में एचपीएससी इतिहास का सबसे नकारा और अयोग्य कमीशन साबित हुआ है। अधिकारी नौकरी के नाम पर जेब भरने के लिए नए नए नियम बना रहे है।

पूंडरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अनाज मंडी में बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर देश में सबसे ज्यादा है, वहीं नौकरी भर्ती आयोग परीक्षाओं में धांधली कर रहे हैं।Seema Haider: ATS की पूछताछ में टूट गई पबजी लवर सीमा हैदर, उगले कई राज

यह भी पढ़ें  कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण हरियाणा से लड सकते है चुनाव ?

 

उन्होंने बताया कि एचपीएससी की एचसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर में पास होने के लिए केवल 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है जबकि कमीशन ने 38 प्रश्न पुराने पेपर से उठाकर ज्यों के त्यों इस बार की परीक्षा में दे दिए।

सरेआम हो रहा भ्रष्टाचयार: आये दिन पेपर लीक हो रहे है। सरेआम भ्रष्टाचार किया गया। जब हाईकोर्ट की फटकार पड़ी तो एचपीएससी ने 62 सवालों के आधार पर रिजल्ट बनाए जाने की बात कही। उन्होंने परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने और एचपीएससी चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की।

यह भी पढ़ें  NH 48 Jam: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी में 12 किमी तक जाम, गांवोंं में फसे रहे वाहन

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now