धारूहेडा: दिव्यांग पूजा यादव ने एक बार फिर से पेरिस में आयोजित पेरा ऐथलिट विश्व चेंपियनशीप जेवलिन थ्रों में कासय पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।Rewari: विपुल गार्डन सोसायटी की महिलाएं फिर उतरी सडकों पर, जानिए क्या है मांग
बता दे कि कि पेरिस में 12 से 17 जुलाई तक पेरा ऐथलिट विश्व चेंपियनशीप प्रतियागिता आयोजित की गई थी। धारूहेडा के दयाराम नगर की रहने वाले दिव्यांग पूजा यादव ने जैवलीन थ्रो, शोटपुट व डिस्कस थ्रो मे भा लिया था। पूजा यादव ने जेवलीन में कास्य तथार डिस्कस थ्रो में छठे स्थान पर रही
बता दे कि बचपन में पूजा यादव कुएं में गिर गई जिससे उसकी रीड की हडडी में चोट आने पर वह चारपाई पर पहुंच गई थी। लेकिन स्पोर्ट विभाग की ओर से उसमें हौसला पैदा किया ओर धारूहेडा स्टेडियम में अभ्यास करने लगी। जिसकी बदोलत आज वह नेशनल लेबल की खिलाडी बन गई है।
पहले जीत चुकी है नेशनल अवार्ड
2017 में शोटपुट में ब्रोज
2018 में शोटपुट व जेवलिन मे गोल्ड तथा डिसकस थ्रो में बा्रज
2019 दुबई में आयोजित इंटरनेशनल पैरा ओल्मपिक में डिसकस थ्रो में ब्रोज अवार्ड
2021 में नेशनल पैरा ओलंपिक में तीन गोल्ड अवार्ड
2022 में पूना में आयोजित पेरा ऐथलिट में जैवलीन थ्रो, शोटपुट व डिस्कस थ्रो में गोल्ड
Rewari: धारूहेड़ावासियों को फिर मिली काला पानी की सजा
दी बधाईया: पूजा यादव के अवार्ड जीतने पर कोच टेकचंद, आकाश, नपा चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन सत्यनारायण, राकेश सैनी, इंद्र यादव जौनावास, राकेश, अनिल यादव, अंकित मुकदम, बल्ली यादव आदि ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि धारूहेडा पहुचंने पर उनका स्वागत किया जाएगा।
धारूहेडा: पेरिस में अवार्ड लेती पूजा यादव