Murder in Rewari: हलवाई की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टीकी निगाहें
रेवाडी: जिले के गांव सुलखा में एक हलवाई की हत्या करके शव को शराब के ठेके पीछे फैंक दिया। हत्या किए शव की सूचना से गांव में सनसनी मच गई। परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए उसके साथ गए दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गांव निवासी एक युवक के साथ राजियाकी गांव के युवक पर हत्या का मामला दर्ज करके आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बधराना निवासी चांदराम ने बताया कि उसका 45 वर्षीय बड़ा भाई कर्ण सिंह हलवाई का काम करता था। रविवार की शाम को करीब 5 बजे वह घर से बगैर बताए ही गया था। इसके बाद देर रात तक जब वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की भी गई लेकिन कोई पता नहीं चला।
सोमवार सुबह उन्हें एक पड़ोसी दुकानदार ने उनको सूचना दी कि सुलखा गांव के नैचाना रोड स्थित शराब ठेका के पास किसी हलवाई की डेड बॉडी पड़ी हुई है। इसके बाद वह और उसका भाई रमेश मौके पर गए तो वहां पर शव नहीं मिला और आसपास के लोगों ने पुलिस शव को लेकर चली गई। तत्पश्चात वह भाड़ावास गांव पुलिस चौकी में पहुंचे और पुलिस को बताया जिसके बाद वहां से बताया कि शव नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
मुंह और सिर पर चोट: शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि उसका भाई कर्ण सिंह को गांव निवासी दीपक और राजियाकी निवासी दीपक पुत्र बिरेंद्र अपने साथ लेकर गए थे।
उसके मुंह और सिर पर चोट लगी हुई थी और उसकी हत्या की गई है। शिकायत के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
शराब ठेका के पास शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। प्रारंभिक पड़ताल में झगड़ा होने के दौरान किसी वाहन से चोट लगने की बात आई फिर भी पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट वजह सामने आएगी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जिसके आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।
-एसआई विनोद कुमार, इंचार्ज गांव भाड़ावास चौकी।