कुल्लू: जहां पूरे देश में बारिश कहर बरपा रही है। वहीं कुल्लू में प्राकृतिक आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कुल्लू के काईस गांव में कोटा नाला में रात को करीब तीन बजे बादल फटा गया है।भोपाल से दिल्ली जा रही Vande Bharat Train में लगी आग
बादल फटने से आई बाढ: बादल फटने से बाढ़ आ गई और नाले के आस-पास रह रहे मकान व दुकानें बहा ले गई। सड़क किनारे गाडियो के साथ कई व्यक्ति बाढ में बह गए है।
Weather Today: हरियाणा में आज सुबह से ही भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अर्लट, 3 दिन ओर होगी बारिश
जो व्यक्ति को बाढ में फसे है उनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव की पहचान 28 वर्षीय बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा गाव चंसारी डाक घर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाढ में एक दर्जन से अधिक वाहन बह गए है। अचानक बादल के फटने से अफरा तफरी मच गई।