Haryana News: 48 अफसर ACB के रेडार पर, सीएम के पास भेजा काला चिटठा, जल्द गिरेगी गाज?

CORRUPTION 2
हरियाणा: भ्रष्टाचार करने वाले की अब खैर नहीं है। मनोहर सरकार ने नौ साल के दौरान जेब भरने वाले की सूची बनाई जा चुकी है। अब हरियाणा के 48 अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निशाने पर हैं। सीएम के पास सभी के काले चिटठा तैयार करके भेजा जा चुका है। अब उनके एक इशारे का इंतजार है, जल्द ही इस पर गाज गिरने वाली है।Rewari: बारिश के जलभराव में गिरे वाहन, आप ने किया प्रदर्शन   एसीबी के अधिकारी ने ने बताया कि लगातार प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति मांगी जा रही है। इतना ही उनका पूरा रिकोर्ड खंगाला जा चुका है। इस समय हरियाणा के 12 आईएएस, दो आईपीएस, तीन आईएफएस, चार एचपीएस, 20 एचसीएस, तीन आईएफएस अधिकारी की काले चिटठा तैयाार किया जा चुका। scam   सीएम को भेजी रिपोर्ट: एसीबी की ओर से पूरा का चिटठा बनाकर मनोहर लाल खट्टर सरकार को भेजा गया है। उनमें से चार भ्रष्ट अ​धिकारी तो रिटायर हो चुके हैं। बीस एचसीएस अधिकारियों में से भी चार रिटायर हो चुके हैं। इसके अलावा तीन आईएफएस में से एक अधिकारी की रिटायरमेंट हो चुकी है।Rewari: धारूहेड़ा से छात्रा प्रेमी संग फरार जांच को खेल जारी: मनोहर सरकार की ओर से अधिकारियों को साफ आदेश दिए गए है कि भ्रष्टाचार करने वाले को किसी कीमत पर नहीं बख्शें। अगर वे सेवानिवृत हो चुकी है तो भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मची है अफर तफरी: जैसे जैसे जांच आगे बढाई जा रही है तो भ्रष्ट अधिकारी मेंं नींद उडने लगी है। इनमें आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, एचपीएस और अन्य कैडर के अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कई अधिकारियों के खिलाफ तो मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि कई अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है।