मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: बारिश का कहर, कई ट्रेने व बसे हुई रद्द, यहां पढिए पूरी डिटेल्स

On: July 13, 2023 6:39 AM
Follow Us:

हरियाणा: बारिश का कहर बढता ही जा रहा है। जलभराव के चलते रेलवे ने कई ट्रेने व हरियाणा रोउवेज ने लंबी रूट की बसो का संचालन बंद कर दिया है। अचानक परिवहन सेवा के बंद होने से यात्रियो के लिए आफत बन गई है। काफी यात्री ट्रेने के संचालन बंद होने से स्टेशनो पर फस गए है।खुशखबरी: हरियाणा दिल्ली व उत्तर प्रदेश को जोडेगी ये मैट्रो, जानिए कहां कहां बनेंगे स्टेशन

ये बसे रहेगी बंद: रेवाड़ी से चलकर ग्रीनफील्ड हाइवे से चंडीगढ़ जाने वाली बस का संचालन बंद रहेगा। इसके अलावा नारनौल सहित अन्य डिपो की बसों का संचालन बंद रहेगा। इन बसो के अचानक बंद करने से काफी यात्रियो का आवागमन मे परेशानी उठानी पडेगी।

यह भी पढ़ें  WFI के चुनावों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई रोक

ये ट्रेने हुई रद्द: उतर -पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रैक पर पानी आने सहित अन्य खतरों को देखते हुए एहतियात के तौर पर गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस को मंगलवार को रद्द कर दिया गया है।Haryana News: HSVP के मुख्य प्रशासक सहित तीन के गिरफ्तारी वारंट जारी, मचा हडकंप

पूजा एक्स. और उदयपुर-उधमपुर भी रद्द अंबाला के साथ पंजाब भी बने बाढ़ के हालातों की वजह से रेलवे प्रशासन ने अजमेर से चलकर जम्मूतवी और उदयपुर से चलकर उधमपुर को जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें  New Expressway: लखनऊ से गोरखपुर पहुंचेंगे सिर्फ 4 घंटे के अंदर, एक्सप्रेसवे बनकर तैयार

गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी को बुधवार के लिए भी रद्द कर दिया है। वहीं हाल ही में प्रारंभ की गई स्पेशल साप्ताहिक गाड़ी संख्या 09656, उधमपुर-उदयपुर दिनांक को बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09655, उदयपुर- उधमपुर को मंगलवार को उदयपुर से रद्द कर दिया गया।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now