Rewari: शहीद रोहित पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

DAHINA ROHIT

रेवाड़ी: गोठडा टप्पा डहीना के रहने वाले नौ सेना का जवान रोहित गोवा में डयूटी के दौरान हादसे का शिकार हो गया। मंगलवार को नौसैनिक रोहित का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव  पहुंचा।रेवाड़ी में सस्ती शराब बेचना पडा महंगा, सीएम फ्लाइंग ने दी ऐसी सजा, दूसरे ठेकेदारो को मिली नसीहत

शासन की ओर से एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, कोसली के डीएसपी जयसिंह, सरपंच अमरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सरपंच रवि चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद रोहित कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद रोहित कुमार के छोटे बेटे ने मुखाग्नि दी।

जयकारो से गूजां गांव: जैसी शहीद रोेहित का पार्थिव शव गांव गोठडा में पहुंचा। भारत माता की जय और शहीद रोहित अमर रहे के जय जय कारे लगाए गए।Rewari: चेतावनी का असर, नहीं आया भिवाड़ी से धारूहेड़ा में काला पानी

एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल और कोसली के DSP जयसिंह ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। शहीद के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।Rewari: शिव महापुराण कथा: प्राचीन शिव मंदिर धारूहेड़ा में उमडी भीड़

नौसेना ने दी सलामी: राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नौसेना की टुकड़ी ने शहीद के सम्मान में सलामी दी। उनके अंतिम संस्कार में बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।