मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हाईवे पर बाढ, पैदल कावडिए कैसे करें पार, NHAI के अधिकारी मौन

On: July 11, 2023 6:23 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा: पिछले पांच दिन से हो रही बर्षा से हाईवे पर सेक्टर छह के पास हो रहे जलभराव के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। वही सोमवार को जलभराव के चलते एक ट्राला व नाले में दो बाइके घंस गई।Haryana: गुस्से में धारूहेड़ावासी, मार्केट बंद कर, धरने पर बैठे लोग, जानिए प्रशासन ने क्या कहा

सबसे बडी समस्या है कि हाइवे से राजस्थान को जाने वाले कावडिए आने शुरू हो गए है। जबकि जयपुर मार्ग पर दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है। जलभराव कावडियो के लिए आफत बना हुआ है।

यह भी पढ़ें  इंतजार खत्म: रेवाड़ी में जनवरी में शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन कार्य, 170 बस एक साथ हो सकेंगी चार्जिंग
pani truck
धारूहेड़ा: हाईवे पर मालपुरा के के पास हाईवे पर धंसा ट्राला व सडक पर भरा पानी

वर्षा के साथ भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से भी दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही बारिश का पानी भी हाईवे पर पहुंच रहा है। जिससे के चलते हाईवे पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया।

पानी की निकासी के अभाव में हाईवे पर सेक्टर छह के निकट भारी जलभराव हो रहा है। गड्ढों व नाले में जलभराव के कारण यहां पर बार.बार वाहन धंस रहे हैं।
Crime: करंट लगने से दो कावडियो की मौत, गांव में छाया मातम
पानी इतना ज्यादा हो गया है कि सर्विस लाईन व मैन रोड एक हो गया है तथा नाला भी पानी आ गया है। जिससे नाला दिखाई ही नही दे रहा है।

यह भी पढ़ें  Punjab School Holiday: पंजाब में गर्मियों की छुट्टियां घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
pani highway 3
धारूहेड़ा: हाईवे पर मालपुरा के के पास हाईवे पर धंसा ट्राला व सडक पर भरा पानी

हाईवे पर फसा ट्राला: सोमवार को को एक श्रमिक की स्कूटी व युवक की बाइक नाले में चली गई। वही मालुपरा के पास एक ट्राला धंस गया है। इतना ज्यादा जलभराव होेने के बावजूद एनएचएआई की ओर से पानी निकासी के लिए कोई प्रबंध नही किए गए है।Electric vehicle policy: इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी का लाभ लेने के लिए ये कागजात जरूरी, यहां पढिए पूरी डिटेल्स

कावडियों को आई आफत: हाईवे पर कावडियो का आना शुरू हो गया है। कावडियो जयपुर मार्ग पर पैदल राजस्थान की ओर जाते है। ऐसे कावडि को दूसरे रोड से जाना पड रहा है। इनता ही काफी रिस्क लेकर धारूहेड़ा से कावडिए गुजर रहे है।

यह भी पढ़ें  Mera Bill Mera Adhikar: हरियाणा में 200 रुपए के बिल पर मिलेगा 1 करोड़ का ईनाम , जानिए कैसे

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now