धारूहेड़ा: हिंदू एकता को बढावा देने व हिदुुओं में भारतीय संस्कृति का अलख जगाने के लिए (Sanatani Hindu Yuva Vahini Yatra) हिंदु युवा वाहिनी की ओर से सनातनी युवा वाहिनी यात्रा निकाली जा रही है।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के प्रभारी एडवोकेट रामपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।Haryana: जागा प्रशासन, National Highway चलाया जांच अभियान, ठोका जुर्माना

उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद देश में हिंदुत्व का प्रचाार करना है। यात्रा का समापन धारूहेड़ा के सेक्टर छह हिंदु युवा वाहिनी के कार्यालय में होगा। शिव भोले के जय जयकारों के साथ यात्रा रवाना हुई।
Weather Alert: दिल्ली एनसीआर हरियाणा में ओरेंज अर्लट
इस मौके पर हिंदु युवा वाहिनी के अध्यक्ष लाला राजपूत, उपाध्यक्ष सुनील जोधवाल, शिव सेना प्रभारी राजेश सैनी, गोरव राजपूत, अमन राजपूत, सोनू, संदीप, राजीव, बबलू, विपिन ठाकुर, मोनू यादव, हनुमान व महेद्र सिंह आदि मोजूद रहे।















