Honda India में लॉन्च करेगी नया स्पोर्ट स्कूटर, कई कंपनियो की उडी नींद, जानिए फीचर्स

HONDA

Honda : इंडिया में हीरो, बजाज, याहमा ने नए नए स्कूटर लोंच   किए है। प्रतिस्पर्धा के चलते इंडिया में अंब होंडा भी नया मॉडल देेने जा रही है। जैसे ही दूसरी कंपनियों को इसके मॉडल भनक लगी है तो मार्किट में तेजी से इस मॉडल की चर्चा होने लगी है।Rewari: हाइवे पर लगने लगे है कावड सेवा शिविर

 

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने नए स्कूटर का एक टीचर जारी किया है। इस वीडियो में लेवल अप योर स्टाइल लिखा हुआ है। फिलहाल अभी इसके निर्माण की जानकारी नहीं आई है। लेकिन टीचर देखकर लग रहा है कि उसके ग्राफिक्स बहुत ही शानदार होने वाले हैं।

 

honda new scooter

स्पोर्ट स्कॅटर होगा लॉच

यह स्पोर्ट्स स्कूटर होने वाला है। अनुमान है कि यह क्पव 125 होगा। टीजर में इसके एग्जास्ट को भी दिखाया गया है और इसका नोट काफी हाई है। हालाकि अभी पूरी जानकारी इसकी नहीं बताई गर्ई है।

जुलाई में होगा लॉच: लोग इसे स्पोर्ट्स स्कूटर के तौर पर देख रहे हैं। इस स्कूटर को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल स्टाइल के मामले में होंडा किसी बड़े बदलाव की ओर नहीं देख रही है। ऐसा संभव है कि स्कूटर क्पव 125ज्ञ और क्पव 110 से थोड़ी अलग होगी। वहीं इसमें कलर ऑप्शंस पर ज्यादा होंगे।कोचिंग के निकले अलवर के युवक का रेवाड़ी जोहड़ में मिला शव, हत्या या आत्महत्या

होंडा स्कूटर में एच स्मार्ट सिस्टम भी ऑफर किया जाएगा। इसके साथ यह एक फीचर लोडेड स्कूटर बन जाएगी। स्कूटर के अलावा होंडा एक नई 350 सीसी के बाइक पर कम कर रही है।

Royal Enfield Meteor 350 को झटका
इसे Honda CB 350 RS के प्लेटफार्म पर ही बनाया जा रहा है। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह कौन सी बाइक होगी। लेकिन इसके लांच होने से Royal Enfield Meteor 350 को झटका लग सकता है।

 

जिस तरह मॉडल बनाया जा रहा है उसे यही अंदाजा लगाया जा रहा है।Haryana: समाज में पेश की नई मिसाल, रेवाड़ी के DC इमरान रजा ने बेटी का आंगनबाड़ी में कराया दाखिला

जानिए क्या है फीचर्स
इस नए मॉडल में 8 बीएचपी का पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाएगा। इस इंजन के साथ एक्स साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और इंजन ऑटो स्टार्ट स्टॉप का विकल्प दिया जाएगा।

इस मॉॅडल में इंजन 123 सीसी का होगा जो एयर कूल तकनीक पर काम करने वाला है। इस इंजन की अपनी एक अलग की खासियत है। जो हर कंपनी के पास नहीं है।