तेज गति के चलते केंटर हाईवे पर पलटी
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हीरो चौक पर गुरूवार को ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। इस मौके कार के साथ साथ एक खोखे को भी ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं हाईवे पर एक केंटर भी चौक पर पलट गई। हादसे के बाद हीरो चौक काफी देर तक जाम लग गया।

Political News: हरियाणा में BJP- JJP को फिर लगा बड़ा झटका, कई कदार नेता ने थामा कांग्रेस का दामन
बता दे कि एक कार हीरो पर चौक से दिल्ली की ओर से जा रही थी कि हीरो चौक् पर एक ट्राले से मुडते हुए कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इसी दौरान हीरो चौक के निकट खोखे को ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिससे खोख टूट गया।

Rewari News : कोसली से IGU मीरपुर के लिए शुरू हुई हरियाणा रोडवेज बस सेवा, ये रहेगा टाइम टेबल
कैंटर पलटी हाईवे पर लगा जाम: गुरूवार सुबह मालपुरा के पास तेज गति से आ रही एक कैंटर पलट गई। जिससे दिल्ली मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पाकर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची।
जाम के चलते हाईवे पर काफी लंबी वाहनों की कतारे लग गई। जाम के चलते काफी वाहन हाइवे पर फसे रहे। पुलिस ने ट्राले व कैंटर को हटवाते हुए मार्ग को चालू करवाया गया।

















