Best24News, Haryana News: हरियाणा उदय आउटरीच व आजादी अमृत काल की श्रृंखला के चलते रेवाड़ी के गांव आकेडा व घटाल महानियावास में बुधवार को बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।छापेमारी में 11 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, रेवाड़ी नगर परिषद में CM फ्लाइंग की रेड से मची अफरा तफरी
इस मौके पर उप-निदेशक उद्यान विभाग भिवानी डा. आत्म प्रकाश व जिला बागवानी अधिकारी, रेवाड़ी डा. मनदीप यादव ने किसानों को विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक किया।

जानिए किन पर कितना अनुदान
उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग की ओर से सब्जी उत्पादन पर 15000 रूपए प्रति एकड़, मल्चिंग 6400 रुपये प्रति एकड, टनल 20000 से 25000 प्रति एकड (कवर्ड क्षेत्र के आधार पर), पैक हाउस पर 165000 रुपये प्रति इकाई दिया जाता है।Rewari: दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे 60 हजार, यूं आया काबू
किनू व अमरूद के नए बाग लगाने पर 50000 रुपये प्रति एकड, बेर पर 32500 रुपये प्रति एकड (3 साल तक), खजूर पर 140000 रुपये प्रति एकड, अनार पर 50000 रुपये प्रति एकड, पैक हाउस पर 165000 रुपये प्रति इकाई, कम लागत प्याज भंडारण पर 87500 रुपये प्रति इकाई व मधुमक्खी पालन पर अनुदान दिया जाता है।
बांस स्टैकिंग पर 31250 रुपये प्रति एकड, आयरन स्टैकिंग पर 70500 रुपये प्रति एकड का अनुदान दिया जाता है। सरकार की ओर से अनुसूचित जाति/ जनजाति के किसानों के लिए मशरूम उत्पादन पर 25500 रुपये प्रति 100 ट्रै, बांस स्टैकिंग पर 53125 रुपये प्रति एकड, आयरन स्टैकिंग पर 119850 रुपये प्रति एकड अनुदान राशि दी जाती है।Rewari News: नर सेवा ही नारायण सेवा’: तरूण सिकरवाल
गोविंद ने किसानों को मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आकेडा के सरपंच अशोक कुमार व घटाल के सरपंच पति ऋषि तोगड ने किसानो को सरकार की योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की।

















