छापेमारी में 11 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, रेवाड़ी नगर परिषद में CM फ्लाइंग की रेड से मची अफरा तफरी
रेवाड़ी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (CM फ्लाइंग) की टीम बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में पहुंची तो कार्यालय मे अफरा तफरी मच गई। हाजिरी रजिस्टर चेक करने पर 11 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए है।Rewari: भिवाड़ी से आ रहे पानी को लेकर मालपुरा के ग्रामीणों व पुलिस में हुई झडप
कर्मचारियों की बनाई सूची:
बता दें कि रेवाड़ी नगर परिषद में 50 कर्मचारी और अधिकारी तैनात है। जैसे ही सीएम प्लाईंग की टीम वहां पहुंची कई कर्मचारी पर नहीं मिले। इतना ही नहीं 11 कर्मचारी गैर हाजिर मिले है। साथ ही नगर परिषद में कौशल रोजगार निगम के तहत लगाए गए 21 कर्मचारी हाजिर पाए गए।
सीएम फ्लाइंग ने गैर हाजिर मिले अधिकारी और कर्मचारियों की सूची बनाई है। इस सूची को आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय को भेजा गया है। सीएम फ्लाइंग की अचानक हुई कार्रवाई के बाद नगर परिषद ही नहीं, बल्कि दूसरे सरकारी कार्यालयों में भी हड़कंप मच गया।Rewari News: नर सेवा ही नारायण सेवा’: तरूण सिकरवाल
डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि नगर परिषद में में 51 कर्मचारी में से 11 कर्मचारी गैर हाजिर मिले है। साथ ही प्रोपर्टी आईडी और NDC कितनी पेडिंग है। इसकी भी डिटेल ली गई है।
सीएम फ्लाइंग को लगातार सूचना मिल रही थी कि रेवाड़ी नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी समय पर नहीं आते है। लोग कार्य के लिए परेशान है। बुधवार की सुबह सीएम फ्लाइंग की एक टीम नगर परिषद कार्यालय रेवा़डी पहुंची तो 11 कर्मचार गायब मिले।
कार्रवाई के लिए भेजा पत्र: नपा में लोग गायब मिल है। उनकी सूची बनाकर मुख्यालय को भेजी गई है ताकि इन पर कोई कार्रवाई हो सके।